नार्थईस्ट के कमजोर डिफेंस ने आलोचकों को दिया मौका

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)| नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के कोच एल्को स्कोटेरी ने उन सभी आलोचकों को मुंह चिढ़ाया है, जिन्होंने उनकी टीम के हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में बने रहने पर हैरानी जताई थी। आईएसएल के इतिहास में नार्थईस्ट ने पहली बार पांचवें सीजन में प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है। लीग की शुरुआती आठ टीमों में नार्थईस्ट पहली ऐसी टीम थी, जिसने चार सीजन तक प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई थी, लेकिन इस सीजन स्कोटेरी ने हर किसी को गलत साबित किया।

उन्होंने ऐसा टीम के सीमित बजट और बड़े नामों के बिना किया। हां, उनके पास बेहतरीन मिडफील्डर फेड्रिको गालेगो और स्ट्राइकर बार्थोलोमेव ओग्बेचे हैं। इन दोनों ने लीग के इस सीजन में लाजवाब प्रदर्शन किया है और निरंतरता हासिल की है, लेकिन नार्थईस्ट के शानदार खेल में एक सबसे अच्छी बात उसका मजबूत डिफेंस रहा है।


स्कोटेरी ने कहा, “सीजन से पहले नार्थईस्ट को लेकर लोगों ने कहा था कि टीम का डिफेंस काफी कमजोर है, लेकिन हमने इस सीजन कम गोल खाए हैं।”

स्कोटेरी की टीम का लीग में डिफेंसिव रिकार्ड काफी अच्छा है। इस सीजन उसने 18 मैचों में सिर्फ 18 गोल किए हैं, जिसमें से पांच एफसी गोवा के खिलाफ एक ही मैच में आए थे।

जिस तरह के खिलाड़ी टीम के डिफेंस में हैं। साथ ही जिस तरह वह चोटों से परेशान रही है उसे देखते हुए नार्थईस्ट की यह उपलब्धि हासिल करना हैरान करने वाली बात ही है। शुरुआत में मिस्लाव कोर्मोस्की, माटो ग्राकिक ने अहम रोल निभाया था, लेकिन बाकी के डिफेंडर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।


रीगन सिंह, रोर्बट लालथलामुआना और कीगन पेइरे ने औसत प्रदर्शन किया था। प्रोवट लाकड़ा पहली बार आईएसएल में खेल रहे थे, लेकिन फुल बैक ने टीम को अच्छी-खासी मजबूती दी। सेंट्रल डिफेंस में टीम के पास पवन कुमार और गुरविंदर सिंह भी अच्छे विकल्प साबित हुए।

स्कोटेरी की टीम कोर्मोस्की के चोट के कारण सीजन से बाहर हो जाने के कारण परेशान थी, लेकिन गुरविंदर ने उनकी भरपाई अच्छे से की।

अब, हालांकि नार्थईस्ट के सामने प्लेऑफ से पहले एक और समस्या है। गुरविंदर को लीग चरण के आखिरी मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ बाहर भेज दिया गया था, जिससे नार्थईस्ट की सेमीफाइनल में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ मुश्किलें बढ़ गई हैं।

टीम के सहायक कोच शॉन ओनटोंग ने कहा, “गुरविंदर प्रतिबंधित हैं यह हमारे लिए चिंता का विषय है। हमें इस मामले को देखना होगा।”

केरला के खिलाफ भी नार्थईस्ट के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया था और क्लीनशीट हासिल की थी।

ओनटोंग ने कहा, “हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है। खासकर डिफेंस पर। मुझे लगता है कि हमने एकतरफा खेल दिखाया। हमारी कोशिश अंक हासिल करने की थी।”

शुरुआती चोटों और अब गुरविंदर के प्रतिबंध के बाद हो सकता है पूरे सीजन की तरह नार्थईस्ट को एक बार फिर सेमीफाइनल से पहले अपने डिफेंस को मजबूत करने का रास्ता निकालना पड़े।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)