नाटो रूस के साथ हथियारों की नई दौड़ नहीं चाहता

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टनबर्ग ने कहा है कि सैन्य गठबंधन रूस के साथ ‘हथियारों की नई दौड़’ नहीं चाहता। उन्होंने साथ ही रूस से ऐतिहासिक हथियार नियंत्रण संधि के अनुपालन का आग्रह किया है।

 


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, गठबंधन की 70वीं वर्षगांठ के जश्न के मौके पर वॉशिंगटन में अपने प्रवास के दौरान अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को बुधवार को अपने संबोधन में स्टोल्टनबर्ग ने कहा, “हम हथियारों की नई दौड़ नहीं चाहते और न ही हम नया शीत युद्ध चाहते हैं।”

नाटो प्रमुख ने अपने भाषण में रूस के बारे में काफी बात की। इस दौरान उन्होंने रूस से इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज (आईएनएफ) संधि का अनुपालन का आग्रह किया। अमेरिका व रूस ने हथियारों की दौड़ पर नियंत्रण लगाने के लिए तीन दशक पहले आईएनएफ मिसाइल समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

स्टोल्टनबर्ग ने कहा, “मैं रूस से आईएनएफ संधि के अनुपालन की लगातार अपील करता हूं।”


उन्होंने कहा, “नाटो का यूरोप में जमीन आधारित मिसाइलें तैनात करने का कोई इरादा नहीं है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)