नैरोबी होटल हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

नैरोबी, 17 जनवरी (आईएएनएस)| केन्या की राजधानी नैरोबी में एक लग्जरी होटल के परिसर में मंगलवार को हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई। पुलिस महानिरीक्षक जोसेफ बोनेट ने बुधवार देर रात मीडिया को बताया, “हम आपको यह बताना चाहते हैं कि घटनास्थल से छह और शव मिले हैं और एक घायल पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया है।”

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पांच आतंकवादियों को सफाया किया गया है।


बोनेट ने कहा कि मृतकों में 16 केन्या के, एक ब्रिटे, एक अमेरिका और तीन अफ्रीका के हैं।

उन्होंने कहा, “हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके इस हमले से जुड़े होने के हमारे पास बहुत ही पख्ता कारण हैं। ये लोग हमारी हिरासत में हैं और जांच में मदद कर रहे हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)