नैरोबी में स्कूल का कमरा गिरा, 7 बच्चों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

नैरोबी, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| केन्या की राजधानी नैरोबी में एक स्कूल के कमरे के गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीसियस टैलेंट टॉप स्कूल के सोमवार को शुरू होने के कुछ मिनट बाद इसका लकड़ी का ढांचा गिर गया।


इसमें दर्जनों छात्रों के फंसे होने की सूचना है।

स्कूल के निदेशक मॉसेस नदिरांगू ने कमरे के गिरने के लिए पास में हो रहे सीवर पाइप के निर्माण को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इससे हो सकता है कि इमारत की नींव कमजोर हुई हो।

केन्या रेड क्रॉस ने कुछ बच्चों को नैरोबी के केन्यात्ता नेशनल अस्पताल में भेज दिया।


सोशल मीडिया पर चित्रों में दिख रहा है कि सैकड़ों निवासी घटना स्थल पर जमा हो गए हैं। बचावकर्मी मलबे में बच्चों को तलाश रहे हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)