नैतिक जिम्मेदारी के साथ हो कानून का उपयोग : मीरा चोपड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| आगामी फिल्म ‘सेक्शन 375’ में दुष्कर्म पीड़िता का किरदार निभा रही अभिनेत्री मीरा चोपड़ा का कहना है कि कई बार हम कानून का दुरुपयोग करते हैं और यह चीज वास्तविक तौर पर पीड़ित लोगों के साथ अन्याय करती है। फिल्म में दुष्कर्म पीड़िता के किरदार की तैयारी के लिए अभिनेत्री ने कई दुष्कर्म पीड़िताओं से भी मुलाकात की। मीरा ने आईएएनएस से कहा, ” दुष्कर्म पीड़िता का किरदार निभाना मेरे लिए आंख खोलने जैसा था, क्योंकि मुझे उस वास्तविकता का परिचय कराना था, जिसके बारे में मुझे खुद कुछ नहीं पता था। जब भी दुष्कर्म का कोई मामला होता है, तो पीड़िता के पुलिस स्टेशन नहीं जाने के कारणों में से एक यह है कि उनसे पूछताछ के दौरान बेहद असहज प्रश्न पूछे जाते हैं, वे (पुलिस) यह सोचते हैं कि लड़की झूठ बोल रही है।”

अभिनेत्री के अनुसार, अनुच्छेद 375 महिलाओं के अधिकारों का संरक्षण करता है, लेकिन कई शोध में यह पाया गया है कि इस कानून का दुरुपयोग भी किया जाता है।


इस पर अभिनेत्री ने कहा, “यही कारण है कि एक महिला के लिए दुष्कर्म के मामले की रिपोर्ट करना मुश्किल हो जाता है। अधिकारियों को लगता है कि यह एक फर्जी मामला है, क्योंकि ऐसी चीजें अतीत में हुई हैं। दुष्कर्म की भयावह घटना होने के बाद वास्तविक पीड़ित असहज सवालों का जवाब देने में घबराहट महसूस करती है और अंत में, न्याय से वंचित हो जाती है। कानून का उपयोग करने की हमारे पास नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)