महाराष्ट्र: विधानसभा स्पीकर चुने गए नाना पटोले, बीजेपी ने नहीं उतारा प्रत्याशी

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: विधानसभा स्पीकर चुने गए नाना पटोले, बीजेपी ने नहीं उतारा प्रत्याशी

मुंबई। कांग्रेस के विधायक नाना पटोले को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है।  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने स्पीकर पद के लिए कैंडिडेट खड़ा नहीं किया। जिसके बाद नाना पटोले निर्विरोध विधानसभा के स्पीकर चुन लिए गए। बता दें कि पहले बीजेपी ने इस पद के लिए किसन कठोरे का नाम प्रस्तावित किया था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया। बीजेपी ने कहा कि अन्य पार्टियों के अनुरोध को देखते हुए स्पीकर चुनाव को निर्विरोध कराए जाने का फैसला लिया। इसके लिए सभी दलों की एक बैठक हुई जिसमें यह निर्णय किया गया।

महाराष्ट्र में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा था कि वह विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में भाग लेगी और इसके लिए उसने अपने विधायक किसन एस. कठोरे को महा विकास अघाड़ी के प्रत्याशी नाना एफ. पटोले के खिलाफ उतारा है। कठोरे ठाणे सीट से निर्वाचित हुए हैं, वहीं पटोले भंडारा सीट से जीतकर आए हैं।


स्पीकर पद के चुनाव को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हमारी पार्टी ने किसन कठोरे को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए खड़ा किया था। लेकिन हमने उनका नाम वापस लेने का फैसला किया है। वहीं एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि विपक्ष ने स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार खड़ा किया था, लेकिन कुछ विधायकों की मांग को देखते हुए और स्पीकर पद की मर्यादा के मद्देनजर उन्होंने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है।


महा विकास अघाड़ी के पटोले, भाजपा के कथोरे विधानसभा अध्यक्ष पद की दौड़ में


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)