देश के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह से बड़ा कोई खतरा नहीं है : दिलीप पाण्डेय

  • Follow Newsd Hindi On  
देश के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह से बड़ा कोई खतरा नहीं है : दिलीप पाण्डेय

भारत में  लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है। 17वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। लेकिन, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी तक कांग्रेस और ‘आप’ के गठबंधन का पेंच फंसा हुआ है। हालाँकि, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सातों सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उम्मीदवारों के बाद चुनावी मुद्दों में भी ‘आप’ ने विपक्षी पार्टियों पर बढ़त बनाते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग तेज कर दी है।

दिल्ली की राजनीति और गठबंधन समेत अन्य मुद्दों पर हमने आम आदमी पार्टी के उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय से बात की है। न्यूज्ड से बात करते हुए दिलीप पाण्डेय ने बताया कि दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन ‘आप’ की मजबूरी नहीं है।  ‘आप’ ने लगातार बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से गठबंधन की पहल की, लेकिन कांग्रेस अपनी महत्वाकांक्षाओं के चलते इससे इंकार करती रही है।


कांग्रेस से गठबंधन ‘आप’ की मज़बूरी नहीं

दिलीप पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा समय में  देश के लिए  नरेंद्र मोदी और अमित शाह से बड़ा कोई खतरा नहीं है।  हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है ,पार्टी नहीं। दिलीप का कहना है की कांग्रेस के नेताओं में  अहंकार है और वो कहते हैं कि हमने ‘आप’ को घुटनों पर ला दिया है।  लेकिन वास्तविकता ये है कि कांग्रेस दिल्ली में तीसरे नंबर की ही पार्टी है और वो जीत नहीं सकती। उन्होंने कहा की कांग्रेस केवल वोट काटने का काम करती है। हम गठबंधन कर मजबूत बनना चाहते थे जैसे उत्त्तर प्रदेश में सपा-बसपा और रालोद के गठबंधन से बीजेपी की साँस रुकी हुई है। लेकिन कांग्रेस केवल अपना हित साध रही है।

देश को भागीदार और सेवादार की जरूरत है, चौकीदार की नहीं

‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन पर दिलीप का कहना है कि देश को विकास के लिए भागीदार और सेवादार की जरूरत है, चौकीदार की नहीं। जिनके रहते नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी जैसे लोग भाग गए। वो आज खुद को चौकीदार बोल रहे हैं। उन्होंने 2014 में बीजेपी के हर खाते में 15 लाख देने के जुमले पर भी सवाल उठाया साथ ही बीजेपी को जुमलों की पार्टी करार दिया।  उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि अब नरेंद्र मोदी और अमित शाह का बोरिया-बिस्तर बांधकर वापस उन्हें गुजरात भेजा जाए।


बीजेपी का मैनिफेस्टो 2014 के घोषणापत्र का कॉपी-पेस्ट

‘आप’ के आने वाले मेनिफेस्टो पर बात करते हुए उन्होंने इसे प्रबल राजनीतिक इच्छाशक्ति और नेक, साफ़ नीयत वाला पत्र , दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने वाला पत्र कहा। साथ ही बीजेपी के मैनिफेस्टो को 2014 के घोषणापत्र का कॉपी-पेस्ट बताया तो वहीं कांग्रेस के पुडुचेरी को पूर्ण राज्य बनाने की बात को उनका दोहरापन बताया ।

मनोज तिवारी से कोई निजी लड़ाई नहीं

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजूदा बीजेपी के संसद मनोज तिवारी को चुनौती मानने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी किसी से कोई निजी लड़ाई नहीं है।  मैं ये चुनाव जनता के दम पर जीतूंगा।  मनोज तिवारी बहुत बड़े सेलिब्रिटी हैं, लेकिन उन्हें इस क्षेत्र की ज़मीनी हकीकत नहीं पता।  ये विडम्बना है कि दिल्ली में रहते हुए जमुना पार के ये लोग दिल्ली से कटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव जनता बनाम बीजेपी नेता होगा।

चुनावी एजेंडे में दिल्ली को पूर्ण राज्य बनने की बात प्रमुख

इस बार ‘आप’ के चुनावी एजेंडे में दिल्ली को पूर्ण राज्य बनने की बात प्रमुखता से रहेगी। दिलीप का कहना है कि दिल्ली वाले सभी सुविधाओं से वंचित हैं क्यूंकि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है।  यहाँ बच्चों का एडमिशन, नौकरी, मकान, महिलाओं की सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दे हैं जिन्हे बिना पूर्ण राज्य बने पूरा नहीं किया जा सकता है।

‘आप’ दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव जीतेगी

दिलीप पांडेय के अनुसार दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से ‘आप’ इस बार सभी सात सीटों पर चुनाव जीतेगी। आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार राह इतनी आसान नहीं नजर आती क्यूंकि 2014 की तरह मोदी लहार का उतना असर नहीं बचा और साथ ही कई इलाकों में  पहले जैसी परिस्थितियां और समीकरण भी नहीं रहे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)