PM मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में हुई प्याज की पूजा, केंद्रीय मंत्री की बहू ने किया आयोजन

  • Follow Newsd Hindi On  
PM मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में हुई प्याज की पूजा, केंद्रीय मंत्री की बहू ने किया आयोजन

प्याज की आसमान छूती कीमतें लोगों को रुला रही है। प्याज का दाम 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। सब्जियों में जायका लाने वाले प्याज ने लोगों की आँखों में आंसू ला दिया है। आम आदमी की थाली से दूर होते प्याज को अब भगवान का रूप मानकर इसकी पूजा-अर्चना होने लगी है। प्याज की ये पूजा कहीं और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुई है। पूजा करने वाला शख्स का नाता भी बीजेपी से जुड़ा है।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय की चचेरी बहू अमृता पांडेय ने प्याज की पूजा की है। उन्होंने कहा, ‘मंहगाई आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है। हम लोगों की पहुंच से दूर होती प्याज की हम लोगों ने पूजा-अर्चना कर इसे त्याग दिया है।’ अमृता पांडेय ने बताया, ‘हमारे परिवार ने प्याज कथा का आयोजन किया। प्याज को भगवान की तरह आसन पर बैठाया गया। बाकायदा फूल, माला अर्पित कर, अगरबत्ती और दीपक जलाकर संकल्प भी लिया गया। इसके बाद पूरे विधि विधान से प्याज की आरती भी की गई।’


बता दें, प्याज की पूजा करने वाली बीजेपी नेता महेंद्र नाथ पांडेय की बहू अमृता पांडेय प्रियंका गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता भी ले चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा परिवार बढ़ते प्याज के दाम से खासा प्रभावित हुआ है और जब प्याज का दाम 100 रुपये किलो तक पहुंच गया, तब अब हमारे परिवार ने पूजन कर संकल्प लिया कि अब प्याज नहीं खाएंगे, क्योंकि अब ये आम आदमी के बजट से बाहर चला गया है।’

बैंक के लॉकर में रखवाएंगे प्याज

अमृता ने कहा, ‘हमने पंडित जी से प्याज की कथा सुनी और लोगों को प्याज दान भी किया।’ उन्होंने कहा कि जिस तरह प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, उससे अब ये आम आदमी के पहुंच से बाहर हो गया है। हम प्याज को बैंक के लॉकर में भी रखवाने जा रहे हैं।’

आगे उन्होंने कहा, ‘हमने प्याज पूजन का आयोजन सिर्फ अपने प्रचार के लिए नहीं किया, बल्कि आम आदमी की आंख खोलने के लिए किया। हमने एक संदेश देने की कोशिश की है, ताकि लोग महसूस करें कि महंगाई किस कदर बढ़ गई है। इस समय हर चीज पर महंगाई की मार पड़ रही है। लोग इसके खिलाफ आवाज उठाएं।’



तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं थम रहा प्याज का दाम

भोपाल में सस्ती प्याज बेचने को केंद्र खोले गए

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)