Narkatia Vidhan Sabha Seat: नरकटिया में लालटेन बिखेरेगी अपनी चमक या JDU का फिर फहराएगा परचम?

  • Follow Newsd Hindi On  
Why is counting slow for the Bihar elections and what does it mean

Narkatia Vidhan Sabha Seat: नरकटिया सीट पर जेडीयू (JDU) और राजद (RJD) के बीच बेहद रोचक मुकाबला हो जा रहा है। पूर्वी चंपारण (Purvi Champaran) जिले की नरकटिया विधानसभा सीट (Narkatiya Assembly Constituency) पर अब तक सिर्फ दो चुनाव हुए हैं। यहां पहला विधानसभा 2010 में हुआ था।

नरकटिया सीट का इतिहास

2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद यह सीट अस्तित्व में आई। इस सीट पर अब तक 2 बार हुए विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल को बारी-बारी से जीत मिली है। साल 2010 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के श्याम बिहारी प्रसाद ने लोक जनशक्ति पार्टी के यास्मीन सबीर अली को मात दी थी।


इस सीट का चुनावी समीकरण

नरकटिया विधानसभा सीट की बात की जाए तो इस सीट पर  कुल 2,56,325 मतदाता थे जिसमें 1,37,996 पुरुष और 1,18,323 महिला मतदाता शामिल थे।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के शमीम अहमद ने बीएलएसपी के संत सिंह कुशवाहा को 19 हजार 832 वोटों से हराया था।

Narkatia Vidhan Sabha: 2020 में इन दावेदारों के बीच होगी टक्कर

जदयू – श्याम बिहारी प्रसाद


राजद – शमीम अहमद

निर्दलीय – संजय कुमार

Narkatia Vidhan Sabha winner :  नरकटिया के अब तक के विजेता और उपविजेताओं की सूची इस प्रकार है-

Year Winner Party Votes Runner Up Party Votes
2015 Shamim Ahmad RJD 75118 Sant Singh Kushwaha RLSP 55136
2010 Shyam Bihari Prasad JD(U) 31549 Yasmin Sabir Ali LJP 23861

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)