Narkatiaganj Vidhan Sabha Seat: नरकटिया विधानसभा में किसका दांव पड़ेगा किस पर भारी, जानें समीकरण

  • Follow Newsd Hindi On  
भाजपा और कांग्रेस के दावों के बीच जीतेगा कौन, बना बड़ा सवाल

Narkatiaganj Vidhan Sabha Seat: बिहार की नरकटियागंज विधानसभा सीट पर टक्कर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच  इस बार कड़ी टक्कर होगी। कांग्रेस की तरफ से एक बार फिर मौजूदा विधायक विनय वर्मा चुनावी मैदान में हैं वहीं BJP ने रश्मि वर्मा को टिकट दिया है।

नरकटिया सीट का इतिहास

बिहार की नरकटियागंज विधानसभा सीट पश्चिमी चंपारण जिले में है। नरकटिया सीट के अंतर्गत धूमनगर, शिकारपुर, हरदी टेडा, मालदा मालदी, सिमरी, मनवा पारसी, चामुआ, नौतनवां, डुमरिया, बिनवलिया, मालदहिया पोखरिया, केहुनिया रोरी, पुरैनिया हरसारी, राजपुर तुमकरिया, सुगौली और कुंडिलपुर समेत कई क्षेत्र आते हैं।


इस सीट पर अब तक कुल तीन बार चुनाव हुए हैं। यहां पहला 2010, दूसरा 2014 का उपचुनाव और तीसरा 2015 में हुआ था। इन तीन चुनावों में दो बार BJP ने जीत हासिल की है। साल 2015 में कांग्रेस ने यहां से BJP उम्मीदवार को हरा दिया था। पिछले चुनाव यह सीट कांग्रेस को दी गई, जिसपर उसे जीत हासिल हुई।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

2015 में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विनय वर्मा ने यहां से बीजेपी की रेणु देवी को हराया था।

इस सीट चुनावी समीकरण

इस विधानसभा सीट पर राजपूत, भूमिहार और कुर्मी वोटर्स अहम भूमिका में है। इसके अलावा ब्राह्मण और यादव मतदाता भी जीत-हार के लिए निर्णायक संख्या में हैं।


कुल वोटरः 2.57 लाख

पुरुष वोटरः 1.37 लाख (53.3%)

महिला वोटरः 1.19 लाख (46.3%)

ट्रांसजेंडर वोटरः 20 (0.007%))

Narkatiaganj Vidhan Sabha: 2020 में इन दावेदारों के बीच होगी टक्कर

बीजेपी – रश्मि वर्मा

कांग्रेस – विनय वर्मा

Narkatiaganj Vidhan Sabha winner:  नरकटिया के अब तक के विजेता और उपविजेताओं की सूची इस प्रकार है-

Year Winner Party Votes Runner Up Party Votes
2015 Vinay Varma INC 57212 Renu Devi BJP 41151
2014 Rashmi Varma BJP 64602 Fakhruddin Khan INC 48860
2010 Satish Chandra Dubey BJP 45022 Alok Prasad Verma INC 24794

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)