B.Arch Admission 2020: बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में एडमिशन का नियम बदला, शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट

  • Follow Newsd Hindi On  
B.Arch Admission 2020: बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में एडमिशन का नियम बदला, शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट

Bachelor of Architecture (B.Arch) admission: अगर आप इस बार बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन लेना चाह रहे हैं, तो आपके लिए ये राहत भरी खबर है। इस साल बीआर्क कोर्सेज में एडमिशन के नियमों में बड़ी छूट दी गई है। ये छूट स्टूडेंट्स को 12वीं कक्षा के मार्क्स को लेकर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने बताया है कि ‘जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा फीजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स (PCM) के साथ पास की है या 10+3 स्कीम में मैथ्स के साथ डिप्लोमा किया है, वे सभी सत्र 2020-21 में बीआर्क कोर्सेज में एडमिशन पाने के योग्य हैं।’


साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आर्किटेक्चर में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को एप्टिट्यूट टेस्ट यानी नाटा (NATA) या जेईई (JEE) योग्यता परीक्षा को पास करना होगा। केंद्रीय मंत्री ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं भी दी।

इस साल इस कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं की परीक्षा में मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। हालांकि 12वीं में पास होना जरूरी है।

कैसे होगा एडमिशन

इस शैक्षणिक सत्र के लिए जेईई मेन 2020 (JEE Main 2020) पेपर-2 और नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर आर्किटेक्चर (NATA 2020) में प्राप्त स्कोर के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री ने आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) व अन्य केंद्रीय सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों (CFTI) में एडमिशन के लिए भी 12वीं के न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता खत्म की थी। अब वही फैसला बीआर्क के लिए भी लिया गया है।

कोरोना के चलते मिली छूट

देश में कोरोना महामारी के चलते कई स्कूल बोर्ड्स परीक्षाएं पूरी नहीं करा पाए। किसी ने पूरी परीक्षा के आधार पर, तो किसी ने इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार किए। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स को बराबर अवसर देने के लिए केंद्र सरकार ने इस साल यह बदलाव किया है।

NATA: कब होगी परीक्षा

लॉकडाउन के चलते एक बार स्थगित होने के बाद नाटा 2020 परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त को होना तय हुआ है। कोविड-19 के कारण सेक्शन ए व बी, दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी। पहले इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं में फीजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स में कम से कम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य था। हालाँकि, इस साल इसकी जरूरत नहीं है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)