NEET 2020: एनटीए ने पहले मृदुल को फेल बताया, रिजल्ट को चुनौती दी तो वो बन गए टॉपर

  • Follow Newsd Hindi On  
National Testing Agency recently declared a topper as failed in NEET 2020 result

NEET 2020: NEET 2020 के रिजल्ट में नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की एक बहुत बड़ी गलती का खुलासा हुआ है। एक छात्र जो कि एनटीए की ओर जारी रिजल्ट में फेल था, वह जांच करने पर एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर निकला। छात्र ने जब ओएमआरशीट और आंसर की के आधार पर एनटीए के रिजल्ट को चुनौती दी तो पता चला कि उन्होंने एसटी कैटगरी में टॉप रैंक हासिल की है।

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले गंगापुर शहर के रहने वाले 17 साल मृदुल रावत के लिए एनटीए की यह गलती उनके भविष्य को खराब कर सकती थी। 16 अक्तूबर को जब एनटीए ने NEET 2020 का जो रिजल्ट जारी किया, उसमें मृदुल को 720 में 329 अंक ही मिल। लेकिन असल में मृदुल को आंसर की के हिसाब से 720 में से 650 अंक प्राप्ता हुए थे।


मृदुल ने अंग्रेजी अखबार ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ को बताया, ”एनटीए रिजल्ट के अनुसार मैं वर्चुअली NEET 2020 में फेल हो गया था, मुझे किसी भी मेडिकल कॉलेज में इन अंकों से एडिशन नहीं मिलता।”मृदुल ने कहा, ”रिजल्ट आने पर मैं पहले तो रोने लगा था और तनाव में था। मगर मुझे पूरा भरोसा था कि मैं 650 अंकों के साथ NEET क्रैक करूंगा।”

मृदुल ने कहा, ”मेरे माता-पिता इस घड़ी में मेरा हौसला बढ़ाया और जिसके बाद एनटीए के रिजल्ट को ओएमआर रिस्पॉन्स शीट और आंसर की के आधार पर चैलेंज किया। मैंने इसे खामी को एनटीए को ट्वीट किया। इसके बाद एनटीए ने मेरे रिजल्ट में सुधार किया गया।”

एनटीए ने अपनी गलती स्वीकार और मेरी संशोधित मार्कशीट जारी की तो मेरी निराशा खुशियों में बदल गई। अब मुझे 720 में 650 अंक मिले हैं। इसकी वजह से NEET 2020 में एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर बना।”मृदुल के मुताबिक उसकी सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 3577 है।


हालांकि एनटीए ने जो नई मार्कशीट जारी की उसमें भी गलती देखने को मिली। इस बार अंकों का जोड़ तो 650 था। लेकिन शब्दों में तीन सौ उनत्तीस ही लिखा मिला। यह गलती पकड़ में आने के बाद मृदुल ने एनटीए से फिर संपर्क किया। इसके बाद एनटीए ने दोबारा से संशोधित मार्कशीट जारी की जिसमें अंकों और शब्दों दोनों में 650 अंक लिख गए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)