कभी 200 रुपये के लिए क्रिकेट खेलने वाले इस बॉलर को मिली टीम इंडिया में जगह, गौतम गंभीर को नेट प्रैक्टिस कराने के बाद बदली किस्मत

  • Follow Newsd Hindi On  
कभी 200 रुपये के लिए क्रिकेट खेलने वाले इस बॉलर को मिली टीम इंडिया में जगह, गौतम गंभीर को नेट प्रैक्टिस कराने के बाद बदली किस्मत

वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली टीम (Virat Kohli) की कप्तानी करेंगे, वहीं महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम का हिस्सा नहीं हैं। टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी को भी जगह दी गई है, जो कभी 200 रुपये के लिए क्रिकेट खेला करता था।

एक तेज गेंदबाज के तौर पर 6 साल तक डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार परफॉर्म देने के बाद, अब यह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने जा रहा है। इस खिलाड़ी का नाम नवदीप सैनी (Navdeep Saini) है। रविवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया, जिसमें 26 वर्षीय नवदीप सैनी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया। वह इंडिया-ए टीम के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ दूसरे वनडे में 5 विकेट झटके।


जब एक मैच के लिए मिलते थे 200 रुपये

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है। वर्ष 2013 तक वह करनाल के लोकल टूर्नामेंट में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे इस दौरान एक मैच के लिए उन्हें 200 रुपये मिलते थे। 2013 में उन्होंने पहली बार लेदर की बॉल से क्रिकेट खेला।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20, वनडे और टेस्‍ट टीम घोषित, कोहली को कमान, जानें पूरी टीम

गौतम गंभीर को कराइ नेट प्रैक्टिस

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करनाल प्रीमियर लीग (Karnal Premier League) के दौरान पूर्व गेंदबाज सुमित नरवाल ने नवदीप को बॉलिंग करते देखा और उन्हें नवदीप की बॉलिंग काफी पसंद आई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया। दिल्ली आने के बाद पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर को उन्होंने नेट प्रैक्टिस कराई। गौतम गंभीर उनकी बॉलिंग से काफी इम्प्रेस थे। इसके बाद उनकी मदद से ही नवदीप दिल्ली रणजी टीम (2013-14) में सिलेक्ट किए गए।


नवदीप सैनी की शानदार बॉलिंग की बदौलत ही दिल्ली की टीम फाइनल तक पहुंची उन्होंने 8 मैचों में 34 विकेट झटके।

अपने सफर के बारे में बात करते हुए नवदीप सैनी ने कहा, ‘जब भी मैं गौतम गंभीर से बात करता हूं तो इमोश्नल हो जाता हूं। जब मैं दिल्ली के लिए शुरुआत में खेल रहा था, तो उन्होंने कहा था कि तुम जी तोड़ महनत करो एक दिन तुम इंडिया के लिए जरूर खेलोगे।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)