Instant Personal Loans: बिना कागज जमा किए 5 मिनट में लीजिए 5 लाख रुपए का लोन, जानें कैसे

  • Follow Newsd Hindi On  
Instant Personal Loans: बिना कागज जमा किए 5 मिनट में लीजिए 5 लाख रुपए का लोन, जानें कैसे

Instant Personal Loans: नवी (Navi) ने अपने ग्राहकों को इंस्टैंट पर्सनल लोन (Instant Personal Loans) प्रदान करने के लिए अपने नए लेंडिंग ऐप (Navi Lending App) लॉन्च करने की घोषणा की है। इस ऐप को कम्पनी ने मध्यम आय वर्ग वाले भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किया है।

नवी ऐप (Navi App) के जरिए ग्राहक 36 महीने तक की अवधि के लिए 5 लाख रुपए तक के इंस्टैंट लोन ले सकते है। Navi Lending App गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इस पर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं कि वो लोन के लिए योग्य है या नहीं।


इसके लिए ग्राहक (Customer) को पैन (PAN) व आधार नंबर (Aadhaar Number) की जरूरत पड़ेगी।  यह प्रक्रिया पूरी तरह से कागजरहित है। इसमें सैलरी स्लिप (Pay Slip) या बैंक विवरण (Bank Statements) जैसा कोई भी दस्तावेज अपलोड नहीं करना होगा।

यह ऐप अप्रैल में लॉकडाउन (Lockdown) के मध्य बीटा मोड में लॉन्च किया गया था। जिन ग्राहकों को चिकित्सा / पारिवारिक आपात स्थितियों, शैक्षणिक फीस या अन्य तात्कालिक अत्यावश्यक कारणों से लोन की जरूरत पड़ी, उन्होंने ऐप-आधारित लोन का रुख किया। यह पूरी तरह से ऑनलाइन, प्रक्रिया है।

एक दावे के मुताबिक नवी (Navi) के अधिकांश लोन 10 मिनट से भी कम समय में ग्राहकों के बैंक अकाउंट में पहुंच गए। जबकि कुछ ग्राहकों को तो ऐप इंस्टॉल करने के बाद 5 मिनट से भी कम समय में लोन मिल गया। नवी का टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बड़े पैमाने पर सेवाएं देने के लिए बनाया गया है।


इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का लाभ उठाने पर जोर दिया गया है, ताकि ग्राहकों के लिए पेश किए जाने वाले विकल्पों और उनके अनुभव को लगातार बेहतर बना सकें। नवी लेंडिंग ऐप को अपने बीटा चरण के दौरान टियर 1, 2 और 3 शहरों से काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)