Navodaya Vidyalaya NVS Recruitment 2019 : 2370 पदों पर निकली है वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
Recruitment of 20 thousand TGT PGT teachers in UP soon see the remaining details here

Navodaya Vidyalaya NVS Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय में सरकारी नौकरी करने का बेहतरीन मौका है। विद्यालय समिति (NVS) ने नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर असिस्टेंट कमिश्‍नर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGTs), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGTs) और अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित क‍िए हैं। इन पदों पर आवेदन की अंत‍िम तारीख 9 अगस्‍त है। पूरे भारत में जवाहर नवोदय विद्यालय, मुख्यालय और नवोदय विद्यालय समिति के कार्यालयों में कुल 2370 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों में अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्‍नर, पीजीटी, टीजीटी के अलावा लीगल असिस्टेंट, फीमेल स्टाफ नर्स, केटरिंग असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क के पद भी शाम‍िल हैं।

उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किए जाएंगे।


कुल पद :- 2370

पदों का नाम

  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) (Gropu- B) – 1154
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) (Gropu- B) – 430
  • शिक्षकों की विविध श्रेणी (Gropu- B)- 564 (संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला, लिब।)
  • लोअर डिवीजन क्लर्क (Gropu- C) – 135
  • महिला स्टाफ नर्स (Gropu- B)- 55
  • कैटरिंग असिस्टेंट (Gropu- C) – 26
  • असिस्टेंट कमिशनर (Gropu- A) – 5
  • लीगल असिस्टेंट्स (Gropu- C)- 1

सैलरी

  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) (Gropu- B) – 44,900 से 1,42,200 रुपए प्रति माह
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) (Gropu- B) – 47,600 रुपए से 1,51,100 रुपए
  • शिक्षकों की विविध श्रेणी (Gropu- B)- 44,900 – 1,42,200 रुपए (संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला, लिब।)
  • लोअर डिवीजन क्लर्क (Gropu- C) – 19,900-63,200 रुपए प्रतिमाह
  • फीमेल स्टाफ नर्स (Gropu- B)- 25,500 से 1,42,400 रुपए प्रतिमाह
  • कैटरिंग असिस्टेंट (Gropu- C) – 25,500 से 81,100 रुपए प्रतिमाह
  • असिस्टेंट कमिशनर (Gropu- A) – 78,800 से 2,09,200 रुपए प्रतिमाह
  • लीगल असिस्टेंट्स (Gropu- C)- 44,900 – 1,42,200 रुपए प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यताएं

अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन ल‍िख‍ित परीक्षा के आधार पर होगा. ल‍िख‍ित परीक्षा 5 से 10 स‍ितंबर तक आयोजित की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)