अजित पवार ने कहा- बीजेपी के साथ मिलकर मजबूत सरकार बनाएंगे, शरद पवार ने किया इनकार

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: अजित पवार दोबारा बन सकते हैं राकांपा विधायक दल के नेता

महाराष्ट्र की सियासत में समीकरण लगातार बदल रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार बागी हुए अपने भतीजे अजित पवार के मान-मनौव्वल में लगे हुए हैं। इसी बीच अजित पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। अजित पवार ने ट्टीट करके कहा है कि शरद पवार हमारे नेता हैं। मैं एनसीपी में हूं और हमेशा रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और एनसीपी मिलकर महाराष्ट्र को एक मजबूत सरकार देगी। चिंता की कोई बात नहीं है। हम जनता की बेहतरी के लिए काम करेंगे।


अजित पवार ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, सब ठीक है। हालांकि थोड़े धैर्य की आवश्यकता है। आप सभी के समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

अजित पवार के ट्वीट का जवाब देते हुए शरद पवार ने ट्विटर पर लिखा, “बीजेपी महाराष्ट्र के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता है। एनसीपी ने शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है। श्री अजित पवार का बयान गलत है और लोगों के बीच संदेह और गलत धारणा पैदा करने वाला है।”

इससे पहले अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी शुक्रिया। हम एक स्थिर सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महाराष्ट्र की जनता के कल्याण के लिए काम करेगी।’

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पीएम मोदी समेत तमाम बीजेपी नेताओं के ट्वीट का जवाब देते हुए उनको धन्यवाद दिया। अजित पवार ने गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह के भी ट्वीट का जवाब देते हुए शुभकामनाओं के लिए उनको धन्यवाद कहा है।

शरद पवार के खेमे में लौट रहे NCP विधायक

वहीं दूसरी तरफ, एनसीपी नेताओं ने दावा किया कि अजीत पवार रविवार शाम को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अजीत पवार के साथ गए विधायक पार्टी सुप्रीमो शरद पवार की तरफ लौट रहे हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त के साथ आईएएनएस से कहा, “अजीत पवार आज शाम को इस्तीफा दे सकते हैं, क्योंकि अधिकांश विधायकों के शरद पवार के समर्थन में आने से उन पर दबाव बन रहा है।”

एनसीपी नेताओं के अनुसार, 54 विधायकों में से 53 विधायक शरद पवार के साथ आ गए हैं। उन्होंने कहा, “यहां तक कि बहुत से निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों ने भाजपा के साथ जाने पर विधायकों को क्षेत्र में वापस नहीं आने की चेतावनी देते हुए पोस्टर लगाए है।”

बता दें कि शनिवार को अहले सुबह अजीत पवार ने 10-11 विधायकों के साथ राज्यपाल बी.एस.कोश्यारी के पास जाकर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।


महाराष्ट्र: एनसीपी का दावा- 54 में से 53 विधायक शरद पवार के समर्थन में, अजित पवार को मनाने की कोशिश जारी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)