NCTE ने रद्द की बिहार के 13 बीएड कॉलेजों की मान्यता, देखें पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Students of DU, JNU and Technical University will be given knowledge of Vedic Mathematics

राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद यानि एनसीटीई ने बिहार के 13 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। इन कॉलेजों में बीएड की 1400 सीटें हैं।

बिहार के चार सरकारी और 9 निजी कॉलेजों पर एनसीटीई ने गाज गिराई है। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) ने पटना विश्वविद्यालय के पटना वीमेंस कॉलज के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन सहित राज्य के 12 बीएड कॉलेजों की मान्यता सत्र 2019-20 के लिए रद्द कर दी है। इसकी जानकारी एनसीटीई भुवनेश्वर जोन ने अपनी वेबसाईट (www.ercncte.org) पर अपलोड कर दी है।


जानकारी के अनुसार मान्यता को लेकर 25 व 26 मार्च को NCTE की बैठक हुई थी। इस बैठक की प्रोसिडिंग के अनुसार बिहार के ये कॉलेज अगले सत्र में नामांकन नहीं ले सकेंगे। इसमें अधिसंख्य कॉलेजों की मान्यता नियमित शिक्षकों के नहीं रहने के कारण रद्द की गई है। संबंधित कॉलेजों से प्रावधान के अनुसार शिक्षक व सुविधाओं की सूची मांगी थी। पटना वीमेंस कॉलेज सहित अधिकांश कालेजों ने नोटिस का जवाब ही नहीं दिया। फरवरी दूसरे व तीसरे सप्ताह में सभी कॉलेजों को नोटिस भेजी गई थी।

इन कॉलजों की मान्यता हुई रद्द

वीमेंस कॉलेज, पटना


डीवीकेएन कॉलेज, समस्तीपुर

मैत्रेय कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, वैशाली

रघु सरोज वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, जहानाबाद

जमुई बीएड कॉलेज, जमुई

हरिनारायण सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन वैजला, सासाराम

अल्लामा इकबाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, गया

लक्ष्मी नारायण कॉलेज, भागलपुर

रहमानी बीएड कॉलेज, मुंगर

बिहार कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भोजपुर

नालंदा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नालंदा

गर्वमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, जिला स्कूल कैंपस, छपरा

एएम कॉलेज, गया


Bihar Board 10th Result 2019 Latest Updates: 6 अप्रैल को जारी होगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट                                          

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)