Australian-Open: नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए कोविड-19 उपायों का समर्थन किया

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी:  विश्व रैंकिंग (World ranking) में दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल (Tennis player Rafael Nadal of Spain) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले किए गए कोविड-19 उपायों का समर्थन किया है और इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से इस पर व्यापक ²ष्टिकोण अपनाने का अनुरोध किया है।

आठ फरवरी से शुरू होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने आए सभी खिलाड़ियों और उनके सपोर्ट स्टाफ को आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद दो सप्ताह के क्वारंटाइन में रखा गया है।


ये खिलाड़ी जिस फलाइट में आ रहे थे, उसमें तीन कोरोना पॉजिटिव लोग भी थे। इसके कारण इन खिलाड़ियों को सख्त क्वारंटाइन में रखा गया है। अब तक नौ मामले सामने आ चुके हैं और ऐसा माना जा रहा है कि करीब 281 लोग उनके संपर्क में आए थे।

पिछले सप्ताह ही कुछ खिलाड़ियों ने क्वारंटाइन की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत की थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल ने सीएनएन से कहा कि कई लोगों को महामारी के समय बहुत बुरा लगता था, लेकि अब एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने के योग्य होना, उनके गर्व की बात होना चाहिए।


नडाल ने कहा, मैं उनके लिए बहुत खेद महसूस करता हूं लेकिन जब हम यहां आए थे, हम जानते थे कि उपाय सख्त होने जा रहे हैं क्योंकि हम जानते थे कि यह देश महामारी से निपटने के लिए बहुत अच्छा कर रहा है।

उन्होंने कहा, यह सामान्य से अलग स्थिति है। यह हम सभी के लिए बहुत अधिक दुखद है। लेकिन कम से कम हम यहां हैं और हमारे पास यहां खेलने का मौका है। इस समय आमतौर पर दुनिया पीड़ित है, इसलिए हम शिकायत नहीं कर सकते।

इस बीच, स्थानीय खिलाड़ी निक किर्गियोस ने नडाल के विचारों का समर्थन किया है।

– -आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)