Farm Bills: नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मायावती ने उठाई मांग

  • Follow Newsd Hindi On  
Mayawati ने केन्द्र सरकार से उठाई कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बसपा मुखिया मायावती ने इस कानून को वापस लेने की मांग उठाई है।

मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, केंद्र की सरकार को, हाल ही में देश में लागू तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आन्दोलित किसानों के साथ हठधर्मी वाला नहीं बल्कि उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाकर उनकी मांगों को स्वीकार करके, उक्त तीनों कानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिए, बीएसपी की यह मांग है।


इसस पहले उन्होंने नए कानूनों के खिलाफ हुए भारत बंद को अपना समर्थन दिया था। उन्होंने कहा था कि कृषि से संबंधित तीनों नए कानूनों की वापसी को लेकर देश भर में किसान आन्दोलित हैं व उनके संगठनों ने भारत बंद का जो ऐलान किया है, बसपा उसका समर्थन करती है। साथ ही, केंद्र से किसानों की मांगों को मानने की भी पुन: अपील है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)