नई खेल नीति लेकर आएगा नागालैंड : मुख्यमंत्री नेफियू

  • Follow Newsd Hindi On  

दीमापुर, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने कहा है कि उनकी सरकार जल्द ही खेल नीति लेकर आएगी। एनई-जोन अंतर्राजीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के समापन पर नेफियू ने यह घोषणा की।

नेफियू का कहना है कि इस खेल नीति में राज्य के युवाओं के लिए विभिन्न खेल विषयों को पहचाना जाएगा और उनका प्रचार किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा, “असम के बाद उत्तर पूर्व में नागालैंड दूसरा बड़ा राज्य है और नागालैंड ओलम्पिक संघ 41 साल बाद 2004 में भारतीय ओलम्पिक संघ से संबद्ध हो सकता था।”

एक बात को याद करते हुए नेफियू ने कहा कि एक जाने-माने नागालैंड निवासी डॉ. टी एओ ने 1948 में भारतीय फुटबाल टीम की कप्तानी की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने फरवरी, 2007 में पहली बार 33वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लिया था, जिसका आयोजन गुवाहाटी में हुआ था। नागालैंड ने इसमें 11 पदक जीते थे, जिसमें एक स्वर्ण पदक शामिल था, लेकिन हमारे इस प्रदर्शन को पहचान नहीं मिली।”


उत्तर-पूर्वी देशों की बड़ी प्रतिभा और क्षमता पर प्रकाश डालते हुए नेफियू ने कहा कि इन राज्यों में प्रशिक्षण सुविधाएं और आधारभूत संरचनाओं की कमी के कारण युवा अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

नेफियू ने कहा, “खेल लोगों को जोड़ता है और हमें एक-दूसरे की मदद कर सीखना चाहिएस ताकि हम एक अच्छी छवि का निर्माण कर सकें। जिससे हम अपने राज्य, उत्तर-पूर्वी राज्य और भारत देश को गौरवांन्वित करें।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)