नई ऊंचाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 49,269 पर (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। देश का शेयर बाजार सोमवार को फिर गुलजार रहा। सेंसेक्स 49300 के ऊपर नई ऊंचाई को छूने के बाद बीते सत्र से 486.81 अंकों यानी एक फीसदी की बढ़त के साथ 49,269.32 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 14,498 की नई ऊंचाई को छूने के बाद बीते सत्र से 137.50 अंकों यानी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 14,484.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 469.80 अंकों की तेजी के साथ 49,252.31 पर खुला और 49,303.79 तक उछला, जो अब तक रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। वहीं सेंसेक्स का निचला स्तर 48,956.38 रहा।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 126.80 अंकों की तेजी के साथ 14,474.05 पर खुला और 14,498.20 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 14,383.10 रहा।

देश की प्रमुख कंपनियों की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे, कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होने से बाजार में उत्साह रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी रही जबकि 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एचसीएलटेक (6.09 फीसदी), इन्फोसिस (4.90 फीसदी), एचडीएफसी (3.70 फीसदी), मारुति (2.75 फीसदी) और टेक महिंद्रा (2.54 फीसदी) शामिल रहे।


सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में बजाज फिनसर्व (1.92 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.90 फीसदी), रिलायंस (1.86 फीसदी), एलएंडटी (1.71 फीसदी) और कोटक बैंक (1.61 फीसदी) शामिल रहे।

–आईएएनएस

पीएमजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)