नई शिक्षा नीति सबसे व्यापक, समावेशी, सर्वागीण और भविष्य की नीति : डॉ. निशंक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एसोचैम द्वारा आयोजित 14वें नेशनल एजुकेशन समिट को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ढाई लाख ग्राम पंचायतों, 6600 ब्लॉक, 6000 अर्बन लोकल बॉडी, 676 जिले और लगभग दो लाख सुझावों के बाद तैयार की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति सबसे व्यापक, समावेशी, सर्वागीण और भविष्य की नीति है। यह शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव लाने का प्रयास करेगी।

प्रधानमंत्री ने इस नीति के बारे में कहा है कि यह भारतीय छात्रों को ग्लोबल सिटीजन बनाने और उन्हें 21वीं सदी के लिए तैयार करने का काम करेगी। निशंक ने कहा यह नीति पहुंच, इक्विटी, गुणवत्ता, सामथ्र्य, जवाबदेही के ठोस सिद्धांतों पर आधारित है और भारत को विश्व गुरु बनाने की रूपरेखा तैयार करती है।


केंद्रीय मंत्री ने सभी को इस नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यह क्या सोचें के बजाय कैसे सोचें पर केंद्रित है।

डॉ. निशंक ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर भी विस्तारपूर्वक बताया और एसोचैम जैसी संस्था को इसके क्रियान्वयन एवं इस नीति के महत्वपूर्ण हिस्से जैसे छात्रों की इंटर्नशिप, अप्रेंटिसशिप और नौकरी, में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, एसोचैम जैसे संगठन जिनके पास क्षमता का एक मजबूत नेटवर्क है, को छात्रों की इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के सबसे आवश्यक पहलू के लिए विश्वविद्यालयों और नेटवर्क के निर्माण के लिए आगे आना चाहिए।

डॉ. निशंक ने कहा कि भारत का भविष्य उज्जवल है और हमारी नीति इसे उज्जवल बनाने का वादा करती है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर श्रेष्ठ प्रयास करने होंगे।


–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)