Bihar Election 2020: बेनीपट्टी के निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा का कोरोना से निधन, पटना एम्स में चल रहा था इलाज

  • Follow Newsd Hindi On  
Neeraj Jha Benipatti Independent candidate bihar election death coronavirus

कोरोना वायरस ने आज बेनीपट्टी विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्‍याशी नीरज झा की जान ले ली है। नीरज झा का इलाजा एम्‍स, पटना में चल रहा था। वे पिछले एक सप्‍ताह से एम्‍स, पटना में भर्ती थे। आज सात नवंबर, शनिवार को तीसरे चरण के विधान सभा चुनाव में बेनीपट्टी में भी मतदान भी जारी है। चुनाव का परिणाम 10 नवंबर  को   घोषित होना है।

एम्‍स, पटना के कोरोना नोडल पदाध‍िकारी डॉ: संजीव कुमार ने बताया क‍ि कोरोना के अलावा नीरज कुमार झा मधुमेह से भी पीडि़त थे। एम्स के डॉक्टर्स की एक खास टीम उनका इलाज कर रही थी। ले‍क‍िन, देर रात इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। नीरज कुमार झा पहले जदयू नेता रहे हैं।


इस बार विधान सभा चुनाव में बेनीपट्टी सीट से इस बार 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे । नीरज यहां से निर्दलीय प्रत्‍याशी के रुप में उतरे थे। इस सीट से 2010 में बीजेपी ने बाजी मारी थी। 2015 में यह सीट कांग्रेस के कब्‍जे में चली गई। इस बार जदयू नेता रहे नीरज के चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक हो रहा था।

आपको बता दें कि इस इलाके में नीरज झा खासे लोकप्रिय है। चुनाव के दौरान उनके निधन की खबर सुनकर उनके समर्थकों में निराशा साफ दिख रही है। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी में सुबह 11 बजे तक 21.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि यहां शुरूआत में मतदान के प्रति उत्‍साह दिख रहा था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)