NEET Answer Key 2019: नीट परीक्षा की आंसर की जारी, 31 मई तक कर सकते हैं करेक्शन

  • Follow Newsd Hindi On  
UPTET answer key 2020: यूपीटीईटी फाइनल आंसर की जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक
नीट 2019 (NEET 2019) परीक्षा की आंसर-की (NEET Answer Key) जारी हो गई है। नीट 2019 परीक्षा की आंसर-की (NEET 2019 Answer Key) NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी कर दी गई है। आंसर की से मिलान करने के बाद अभ्यर्थी इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
NTA ने देशभर (उड़ीसा और कर्नाटक के कुछ छात्रों को छोड़कर) में NEET यूजी प्रवेश परीक्षा पांच मई को आयोजित कराया था। उड़ीसा और कर्नाटक में यह प्रवेश परीक्षा 20 मई को कराई गई। बुधवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आंसर की जारी कर दी।

NEET Answer Key 2019 ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें।
  • आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • अब आप आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
इस आंसर की पर 31 मई की रात 11:50 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न आपत्ति के लिए एक हजार रुपये शुल्क देना होगा। अगर आपकी आपत्ति सही पाई गई तो यह शुल्क लौटा दिया जाएगा। अगर आपत्ति सही न पाई गई तो शुल्क वापस नहीं मिलेगा। 

ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति 

  • सबसे पहले NEET की वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर जाएं।
  • यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड फीड करें।
  • ‘एप्लाई फॉर की चैलेंज’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी आपत्ति दर्ज कराएं। इसका ऑनलाइन भुगतान करें।
  • NTA में आपकी आपत्ति दर्ज हो जाएगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)