NEET Exam 2019: नेश्नल टेस्टिंग एजेंसी की नई पहल, इस साल हिंदी और उर्दू में भी मिलेंगे पेपर

  • Follow Newsd Hindi On  
National Testing Agency recently declared a topper as failed in NEET 2020 result

इस साल  नीट का एग्जाम 5 मई 2019 को होना है। ये परीक्षा देशभर में लगभग 150 शहरों में होगी। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा नीट-2019 अब ज्यादा दूर नहीं है। इस बार होने जा रहे नीट एग्जाम में खास बात ये भी है कि अब इंग्लिश के अलावा हिंदी और उर्दू में भी प्रश्न पेपर मिलेगा।

जिन स्टूडेंट की भाषा इंग्लिश, हिंदी और उर्दू होगी वे देश के किसी भी केंद्र पर जाकर एग्जाम दे सकेंगे। लेकिन मराठी, बंगाली, असमी, उड़िया, तेलगू, गुजारती, कन्नड़ भाषाओं के स्टूडेंट्स के लिए केंद्र उसी भाषा के राज्य में होगा।


नेश्नल टेस्टिंग एजेंसी

नीट परीक्षा कराने वाली संस्था, ‘नेश्नल टेस्टिंग एजेंसी’ ने स्टूडेंट्स को उन दो केंद्रों में बांटा है, जो उनके शुरुआती दो ऑप्शन थे। इस साल नीट एग्जाम में 15.15 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे। नेश्नल टेस्टिंग एजेंसी ने कई कॉन्टेन्ट बेस्ड लेक्चर्स जारी किए। एग्जाम पेटर्न आप  nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

इस बार नीट एग्जाम में खास बात ये भी रहेगी कि जिन स्टूडेंट्स ने सिर्फ इंग्लिश लेंग्वेज चुनी है, उन्हें टेस्ट बुकलेट सिर्फ इंग्लिश मीडियम में ही मिलेगी। जबकि जिन स्टूडेंट्स ने हिंदी ऑप्शन चुना, उन्हें हिंदी के अलावा इंग्लिश की भी टेस्ट बुकलेट मिलेगी।

हिंदी के अलावा बाकी भाषाओं को चुनने वाले स्टूडेंट्स को भी उनकी भाषा के अलावा इंग्लिश की टेस्ट बुकलेट दी जाएगी।


निगेटिव मार्किंग भी होगी

इस साल के नीट एग्जाम में ये बात भी ध्यान देने वाली है कि एग्जाम में निगेटिव मार्किंग होगी। यानी एक गलत जवाब पर कुल जमा मार्क्स में से एक नंबर कटेगा. जबकि एक सही जवाब पर चार नंबर मिलेंगे। स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान रफ काम टेस्ट बुकलेट पर ही करने की इजाजत होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)