NEET 2019: काउंसिलिंग शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन 19 जून से, बिहार में बढ़ेंगी 250 सीटें

  • Follow Newsd Hindi On  
NEET 2019: काउंसिलिंग शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन 19 जून से, बिहार में बढ़ेंगी 250 सीटें

NEET 2019: मेडिकल प्रवेश के लिए NEET परीक्षा के परिणाम आने के बाद पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो रही है। यह 24 जून शाम 5 बजे तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र mcc.nic.in पर लॉगइन कर सकते हैं। 24 जून को काउंसिलिंग की प्रक्रिया खत्म होगी। 25 जून को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक छात्रों को अपनी सीट सुरक्षित करनी होगी।

सीट अलॉटमेंट की पहली सूची 26 जून को जारी होगा। छात्रों को अपने दस्तावेजों के साथ 28 जून से 3 जुलाई, 2019 तक सेंटर पर आना होगा।


3 राउंड में होगी काउंसिलिंग

पहली काउंसलिंग के बाद अगर सीट बची रह जाती है तो दूसरी काउंसलिंग का आयोजन 6 से 9 जुलाई, 2019 तक किया जाएगा। इसके लिए सीट लॉक करने की आखिरी तारीख 9 जुलाई है और सीट आवंटन की प्रक्रिया 10 और 11 जुलाई, 2019 तक चलेगी।

बिहार में बढ़ेंगी 250 सीटें


इस बीच मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने नये सेशन के लिए बिहार के दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दी है। इसके साथ ही राज्य में एमबीबीएस की 250 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हो जाएंगी।

14 हुई मेडिकल कॉलेजों की संख्या

दो नए कॉलेजों की मान्यता के साथ ही राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 14 और एमबीबीएस की कुल सीटें 1550 हो जाएंगी। राज्य में 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें एमबीबीएस की कुल 950 सीटें स्वीकृत हैं।

प्राइवेट कॉलेजों में 8 लाख है सालाना फीस

वहीं, तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 350 सीटें स्वीकृत हैं। दो नए मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी के बाद 250 सीटें और बढ़ गयी हैं। राज्य चिकित्सा शिक्षण शुल्क निर्धारण कमेटी ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों का शैक्षणिक शुल्क सालाना आठ लाख निर्धारित किया है।

गौरतलब है कि नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी यानि NTA ने 5 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2019) का परिणाम घोषित किया था। राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने 720 में 701 अंक पाकर देश भर में टॉप किया था। वहीं बिहार से भी दो अभ्यर्थियों ने टॉप फिफ्टी में स्थान जगह बनाई थी। इनमें बेगूसराय के अपूर्व राघव और नालंदा के गौतम के नाम शामिल हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)