NEET PG 2021 Admit Card LIVE Updates: 18 अप्रैल की परीक्षा के लिए आज जारी होंगे प्रवेश पत्र, यहां से ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE Main 2021 के अलावा ये हैं 7 अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के अस्थायी शेड्यूल, इस दिन हो सकती है परीक्षा

NEET PG 2021 Admit Card LIVE Updates – नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (National Board of Examination), की ओर से सोमवार, 12 अप्रैल को नीट पीजी परीक्षा-2021 के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। जिन परीक्षार्थियों ने नीट पीजी-2021 परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने आवेदन फॉर्म एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन किया था।

वे अपने प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, जिन उम्मीदवारों के आवेदन किसी कारणवश खारिज कर दिए गए हैं या जिन उम्मादवारों को अयोग्य पाया गया है उनके प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे।


बता दें कि नीट पीजी 2021 शैक्षणिक सत्र 2021 के लिए MD/MS जैसे PG मेडिकल डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता सह प्रवेश परीक्षा है। देश में विभिन्न मेडिकल कॉलेज /विश्वविद्यालयों/ संस्थानों के अंतर्गत मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET PG  का स्कोर योग्यता अनिवार्य है।

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) ने प्रवेश पत्र के संबंध में कहा कि परीक्षार्थियों को नीट पीजी परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र जारी होने के संबंध में सूचना सीधे उनकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से दी जाएगी। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उस पर अपनी पासपोर्ट साइज की तस्वीर लगानी होगी।

एनबीई के तय कार्यक्रम के अनुसार, देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट पोस्ट ग्रेजुएट यानी नीट पीजी परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को दोपहर दो बजे से साढ़े पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। कोरोना महामारी के संक्रमण के खतरे को देखते हुए 162 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नीट पीजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। वहीं, परीक्षा का परिणाम 31 मई तक घोषित कर दिया जाना प्रस्तावित है।


ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे

नीट पीजी में कुल 300 मल्टीपल च्वॉइस आधारित प्रश्न पूछे जाएंगें। यह परीक्षा मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में दाखिले के लिए की जाती है। इसके तहत 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी, 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और 1,979 पीजी डिप्लोमा सीट के लिए 6,102 सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला दिया जाता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)