नेमार जनवरी में बार्सिलोना नहीं आएंगे : बार्सिलोना अध्यक्ष

  • Follow Newsd Hindi On  

बार्सिलोना (स्पेन), 7 सितम्बर (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसप मारिया बाटरेमेयू ने कहा कि वे इस सीजन के विंटर ट्रांसफर विंडो में ब्राजील के फारवर्ड नेमार को खरीदने की कोशिश नहीं करेंगे। नेमार 2017 में 20 करोड़ पाउंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड फीस पर बार्सिलोना से फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में शामिल हुए थे और कयास लगाए जा रहे थे कि 2019-20 सीजन की शुरुआत से पहले वह स्पेनिश क्लब में लौट सकते हैं।

बीबीसी ने बाटरेमेयू के हवाले से बताया, “नहीं, अभी नहीं। बार्सिलोना ने पहले से ही अपनी टीम को लेकर योजना बना ली थी।”


बाटरेमेयू ने कहा, “मार्केट में एक बार नेमार को खरीदने का विकल्प सामने आया था। हम उन्हें अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में खरीदने का प्रयास किया, हमने उन्हें लेकर किसी प्रकार की योजना नहीं बनाई थी।”

नेमार ने पिछले दो सीजन में पीएसजी के लिए फ्रेंच लीग (लीग-1) में कुल 35 गोल किए हैं। इस दौरान वह कई बार चोटिल भी हुए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)