ICC World Twenty20 qualifier, Asia 2019; NEP vs QAT Dream11: नेपाल बनाम क़तर प्लेइंग 11

  • Follow Newsd Hindi On  
ICC World Twenty20 qualifier, Asia 2019: NEP vs QAT

मेजबान सिंगापुर, कुवैत, मलेशिया, नेपाल और कतर की टीमें 22 से 28 जुलाई तक यहां हो रहे 2019 विश्व कप टी-20 क्वालीफायर में हिस्सा ले रही हैं। इनमें से एक टीम को क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। टी-20 विश्व कप का आयोजन 2020 में आस्ट्रेलिया में होना है।

यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन फारमेंट के आधार पर खेला जाएगा और हर टीम को एक दूसरे के साथ एक बार भिड़ना है।


टॉप पर आने वाली टीम को संयुक्त अरब अमीरात में अक्टूर-नम्बर में होने वाले क्वालीफायर में खेलना होगा और इसी के माध्यम से उसे टी-20 विश्व कप में खेलना का मौका मिलेगा।

इस टूर्नामेंट के लिए सिंगापुर टीम की कप्तानी अमजग महबूब के हाथों में है जबकि नेपाल के कप्तान पारस खादका हैं। इसी तरह मलेशियाई टीम की कमान अहमद फैज मोहम्मद नूर के हाथों में है। कुवैत की कप्तानी मोहम्मद कासिफ शरीफ कर रहे हैं।

Nepal Vs Qatar मैच से जुड़ी जानकारी


कहाँ होगा मैच: Indian Association Ground, Singapore

कब होगा मैच: 23rd July, 7:00 AM IST

NEP vs QAT Dream11 suggestion

टीमें

नेपाल: अभिनाश बोहरा, बसंत रेग्मी, बिनोद भंडारी, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ज्ञानेंद्र मल्ल, करण केसी, ललित नारायण राजबंशी, पवन सर्राफ, प्रदीप आयर, रोहित कुमार पौडेल, संदीप लमीछाने, सरद वेसवकर, सोमपाल कामी, पारस कडका।

क़तर: इनाम उल हक, कामरान खान, कलंदर खान, ओवैश मलिक, गवन मुनवेरे, इकबाल हुसैन, मोहम्मद नदीम, मुहम्मद तनवीर, जहीर इब्राहिम, मुसावर शाह, फैसल जावेद, मोहम्मद रिजलान, नोमान सरवर, तैमूर सज्जाद।

संभावित प्लेइंग इलेवन / Expected Playing XI

नेपाल: अभिनाश बोहरा, पारस कडका, बसंत रेग्मी, बिनोद भंडारी, सोमपाल कामी, ज्ञानेंद्र मल्ल, करन केसी, ललित नारायण राजबंशी, पवन सर्राफ, प्रदीप अय्यारी, रोहित संदीप लामीचाने।

क़तर: इनाम उल हक, कामरान खान, कलंदर खान, गायन मुनवेरे, इकबाल हुसैन, तैमूर सज्जाद, मुहम्मद तनवीर, मुसावर शाह, फैसल जावेद, मोहम्मद रिजलान, नोमान सरवर।


BN-Y vs EN-Y, Dream11 Team Prediction: बांग्लादेश-Y बनाम इंग्लैंड-Y Tri-Series 2019 में प्लेइंग 11

Pro Kabaddi 2019, JAI vs MUM Dream11: यू मुम्बा से जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला आज, जानें ड्रीम11 टीम व अन्य बातें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)