नेपाल ईपीएल टी-20 के मीडिया अधिकार लेक्स स्पोर्टल के पास

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| गुरुग्राम स्थित ब्रॉडकास्टर लेक्स स्पोर्टल विजन ने एवरेस्ट प्रीमियर लीग (ईपीएल), नेपाल प्रीमियर टी-20 क्रिकेट लीग, का प्रसारण अधिकार हासिल करने की बुधवार को घोषणा की। ईपीएल नेपाल में छह टीमों के बीच हर साल खेला जाता है। इन छह टीमों में काठमांडु किंग्स इलेवन, ललितपुर पैट्रियाट्स, पोखरा राइनोस, चितवन टाइगर्स, बिराटनगर वॉरियर्स और भैरहवा ग्लेडिएटर्स की टीमें शामिल हैं।

ये छह टीमें अब 29 फरवरी 2020 से मार्च 2020 तक ईपीएल खिताब जीतने के लिए जोर आजमाइश करेंगी।


ईपीएल में खेलने वाले बड़े खिलाड़ियों में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दो बार खिताब जीतने वाले रेयान टेन डोएशे, मुंबई इंडियंस के पूर्व बल्लेबाज रिचर्ड लेवी और आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन शामिल हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)