नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री तुलसी गिरी का निधन

  • Follow Newsd Hindi On  

काठमांडू, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री तुलसी गिरी का यहां मंगलवार को निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ नेता ने बुधनीकंठ में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह लीवर कैंसर से पीड़ित थे।


प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जताया।

ओली ने ट्वीट कर कहा, “मैं पूर्व प्रधानमंत्री गिरी के निधन पर दुखी हूं। मैं दिवंगत गिरी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और दुख की इस घड़ी में उनके पूरे परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।”

गिरी 1960 से 2005 तक राजनीतिक रूप से सक्रिय थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)