नेपाल के सभी 7 प्रांतों के नए गवर्नर नियुक्त

  • Follow Newsd Hindi On  

काठमांडू, 5 नवंबर (आईएएनएस)| नेपाली राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने देश के सभी सात प्रांतों के लिए नए गवर्नरों की नियुक्ति के बाद मंगलवार को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति के कार्यालय शीतल निवास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, नवनियुक्त राज्यपालों को के.पी. ओली के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा सिफारिश किए जाने के बाद भंडारी ने शपथ दिलाई।

नए राज्यपालों को सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की एक सचिवालय की बैठक में नामित किया गया था।


जनवरी 2018 में तत्कालीन प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा द्वारा नियुक्त सात प्रांतों के सभी गवर्नरों को बर्खास्त करने के बाद यह नया कदम सामने आया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)