नेपाल ने प्राप्त की भारत से कोविड वैक्सीन

  • Follow Newsd Hindi On  

काठमांडू, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की तरफ से भेजी गई कोविड-19 वैक्सीन की खेप नेपाल पहुंच गई है। वैक्सीन को भारत ने नेपाल भेजे जाने की मंजूरी दी थी।

नेपाल में भारतीय राजदूत ने काठमांडू हवाई अड्डे पर आयोजित एक समारोह में स्वास्थ्य मंत्री हृदेश त्रिपाठी को टीके सौंपे।


मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन की खेप आज सुबह नेपाल के लिए रवाना की गई थी।

एक ट्वीट में, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, नेपाल ने भारतीय टीके प्राप्त किए। पुटिंग नाइबर फर्स्ट, पुटिंग पीपल फर्स्ट। हैशटैग वैक्सीन मैत्री।

भारत वैक्सीन मैत्री पहल के तहत अपने पड़ोसी देशों को टीके प्रदान कर रहा है।


कार्यक्रम के भाग के रूप में, भारत ने बुधवार को भूटान और मालदीव को कोविड-19 टीके भेजे थे।

नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री त्रिपाठी ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, भारत ने कोरोवायरस के खिलाफ वैक्सीन की 10 लाख खुराक को मंजूरी दी है। इस दौरान नेपाल में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद थे।

नेपाल पहले हेल्थ और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने की योजना बना रहा है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)