नेपाल ने शरण लेने आए 6 तिब्बतियों को वापस भेजा

  • Follow Newsd Hindi On  

 काठमांडू, 10 सितंबर (आईएएनएस)| नेपाल ने पिछले हफ्ते इस हिमालयी देश में शरण लेने आए छह तिब्बतियों को चीनी पुलिस के हवाले कर दिया।

  दो प्रत्यक्षदर्शियों ने रेडियो फ्री एशिया की तिब्बत सर्विस को यह जानकारी दी। सुरक्षा कारणों से नाम जाहिर न करने की शर्त पर एक व्यापारी सूत्र ने कहा, “तिब्बत से भागकर नेपाल के लेगमे स्थान पर पहुंचे लोगों को नेपाल सीमा की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद हथकड़ी लगाकर उन्हें सिमिको पुलिस थाने ले जाया गया।”


आरएफए के एक सूत्र ने आगे की जानकारी देते हुए कहा, “नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तिब्बती शरणार्थियों को 5 सितंबर की शाम चीनी सीमा पुलिस को सौंप दिया।”

सूत्र ने कहा, “हथकड़ी पहने शरणार्थी अपने भाग्य को कोस रहे थे और नेपाल पुलिस से अनुरोध कर रहे थे कि वह उन्हें वापस चीन को ना सौंपें।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)