नेपाली पीएम के सलाहकार, सहयोगी कोरोना संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

काठमांडू, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के सलाहकारों और एक निजी सहयोगी का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके बाद प्रधानमंत्री के लिए भी कोरोना परीक्षण करने की जरूरत पैदा हो गई है।

द हिमालयन टाइम्स ने शनिवार की रिपोर्ट में ओली के मुख्य सलाहकार बिष्णु रिमल, विदेशी मामलों के सलाहकार राजन भट्टराई और प्रेस सलाहकार सूर्या थापा के संक्रमित होने की पुष्टि की है। साथ ही प्रधानमंत्री के निजी सहयोगी इंद्र भंडारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


हालांकि, हाल ही में ओली का कोरोना परीक्षण निगेटिव आया था।

बता दें कि नेपाल में अब तक कोरोनावायरस के 84,570 मामले और 528 मौतें दर्ज हुई हैं।

–आईएएनएस


एसडीजे/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)