नेपाली प्रधानमंत्री के आवास पर हुईं उच्च स्तरीय बैठकें

  • Follow Newsd Hindi On  

काठमांडू, 23 फरवरी (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री के बालुवतार स्थित सरकारी आवास पर मंगलवार को दो उच्चस्तरीय बैठकें हुईं।

हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह नेपाल के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्यों की अचानक हुई चर्चा से पहले नेपाल मंत्रिमंडल की एक बैठक हुई। इस बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति, अप्रैल-मई के मध्यावधि चुनावों के संबंध में सुरक्षा से संबंधित मामलों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।


इस बैठक में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के अलावा गृहमंत्री राम बहादुर थापा, वित्तमंत्री विष्णु पौडेल, नेपाल सरकार के मुख्य सचिव शंकर दास बैरागी और सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा भी उपस्थित रहे।

बता दें कि प्रधानमंत्री ओली के पास रक्षा मामलों का प्रभार भी है।

रिपोर्ट के अनुसार, हालाकि विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली, जो एनएससी के सदस्य भी हैं, मंगलवार की इस बैठक में उपस्थित नहीं थे।


एनएससी की अंतिम बैठक अक्टूबर 2020 के आसपास आयोजित की गई थी।

इसी तरह, कैबिनेट की बैठक में दिसंबर 2020 में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के विघटन के बाद घोषित होने वाले चुनावों के लिए चल रही तैयारियों पर भी चर्चा हुई।

नेत्र बिक्रम चंद की अगुवाई वाली कम्युनिस्ट पार्टी ने हाल ही में एक बयान जारी किया था कि वे सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं और इसके संबंध में भी मंगलवार की बैठक में चर्चा हुई।

फिलहाल नेपाल के लोग हाउस डिसॉल्युशन केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जो आने वाले दिनों में नेपाली राजनीति की दशा एवं दिशा को परिभाषित करेगा।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)