नेटफ्लिक्स ने नई सीरीज, फिल्मों के लिए करण जौहर के साथ किया करार

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने फिल्म निर्माता करण जौहर की डिजिटल कंटेंट कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ कई सालों का करार किया है, ताकि नेटफ्लिक्स के सदस्यों के लिए नई फिक्शन और नॉन-फिक्शन सीरीज और फिल्मों की एक विस्तृत रेंज बनाई जा सके। जौहर ने बुधवार को एक वीडियो के साथ ट्वीट किया, “नेटफ्लिक्स के साथ अपने करार को लेकर काफी उत्साहित हूं। हम रचनात्मक तौर पर ऑरिजनल फिल्म और सीरीज प्रोड्यूस करेंगे। यह मजेदार होने वाला है।”

नेटफ्लिक्स और जौहर ने पहली बार 2018 में ‘लस्ट स्टोरीज’ के लिए एक साथ काम किया था। वह दो आगामी नेटफ्लिक्स फिल्मों में भी साथ काम कर रहे हैं। धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘घोस्ट स्टोरीज’ और ‘गिल्टी’ में वह निर्देशक के तौर पर काम कर रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)