Coronavirus की नई ‘Test Kit’ हुई तैयार, अब Covid-19 की पुष्टि होगी ढाई घंटे में

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Updates: अब बड़े पैमाने पर होगी Covid-19 की जांच, चीन से भारत पहुंची 5 लाख टेस्ट किट

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले हर दिन हजारों की संख्या में बढ़ रहे हैं और इससे होने वाली मौतें भी। लेकिन अभी तक इस महामारी की वैक्सीन नहीं बन पाई है। हालांकि दुनियाभर के डॉक्टर इसका इलाज ढूंढने में लगे हैं। वैक्सीन के साथ ही खास तरीके की टेस्ट किट (Test Kit) बनाने की प्रक्रिया भी जारी है ताकि पुष्टि करने में लगने वाले समय को घटाया जा सके।

मौजूदा समय में कोरोना वायरस की पुष्टि करने में दो दिन से ज्यादा लग रहे हैं

मौजूदा समय में कोविड-19 के मरीज की पुष्टि करने में दो दिन या उससे ज्यादा वक्त लग रहा है, और ऐसे में जर्मनी की एक कंपनी ने दावा किया है कि उनके द्वारा विकसित नई टेस्ट किट (Robert Bosch GmbH) से  सिर्फ ढाई घंटे में कोरोना वारयस की पुष्टि कर देगी।


नई टेस्ट किट (Test Kit) के जरिए कोरोना वायरस का पता ढाई घंटे में लगाया जा सकेगा

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी ने ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी कि रॉबर्ट बॉश जीएमबीएच (Robert Bosch GmbH) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वोल्कमार डेनर ने गुरुवार को एक बयान में दावा किया कि उनकी कंपनी की टेस्ट किट (Test Kit) के जरिये ढाई घंटे से भी कम समय में कोरोना वायरस की पुष्टि की जा सकती है, जिससे इस महामारी से जंग में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों की पहचान तेजी से हो सकेगी, और उन्हें जल्दी आइसोलेट किया जा सकेगा।

बॉश (Robert Bosch GmbH) ने आगे बताया कि इस नए टेस्ट में वाइवालिटिक मॉलीक्यूलर डायगनॉस्टिक्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, इस डिवाइस का इस्तेमाल अस्पतालों, लैबोरेटरियों तथा मेडिकल प्रैक्टिस में फ्लू तथा न्यूमोनिया जैसी बहुत-सी बैक्टीरियल तथा वायरल बीमारियों की पहचान में पहले से किया जा रहा है। यह डिवाइस अप्रैल माह में जर्मनी में उपलब्ध हो जाएगी, और इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, बॉश ने इस टेस्ट को वाइवालिटिक के लिए अपने साझीदार और उत्तरी आयरलैंड के मेडिकल उपकरण निर्माता रैन्डॉक्स लैबोरेटरीज लिमिटेड के साथ मिलकर विकसित की है।



Coronavirus: कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार महिला या पुरुष? :रिपोर्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)