ग्राउंड रिपोर्ट: दक्षिणी दिल्ली में दिल-दहला देने वाली घटना, फ्लैट में मिला पति-पत्नी का शव

  • Follow Newsd Hindi On  
South Delhi Couple Murder Case

दक्षिण दिल्ली की पॉश कॉलोनी ईस्ट ऑफ कैलाश की माउंट कैलाश सोसायटी के एक फ्लैट में बुजुर्ग दंपत्ति का सड़ा-गला शव मिला है। शवों की हालत को देखते हुए इनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर शवों को निकाला। पुलिस के अनुसार शव 6-7 दिन पुराने हो सकते हैं। इन शवों की पहचान वीरेंद्र कुमार खनेजा (77) और सरला खनेजा (72) के रूप में हुई है।

मृतक वीरेंद्र खनेजा पत्नी सरला के साथ कैलाश माउंट सोसायटी के नौवें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 349 में रह रहे थे। आपको बता दें, सरला खनेजा के हाथ-पैर बंधे थे और उनका शव फर्श पर था, जबकि वीरेंद्र का शव उसी कमरे में बेड पर था। पड़ोसी ने बताया कि उनका(मृतक वीरेंदर खनेजा का) बेटा डॉ. अमित अमेरिका में परिवार के साथ रहता है। जबकि छोटे बेटे की 2017 में बीमारी के कारण मौत हो गई थी।


South Delhi Couple Murder Case

26 जनवरी की सुबह डॉ. अमित ने पिता को कई बार फोन किया, लेकिन बात नहीं हुई। बेटे ने रिश्तेदार को फोन कर घर जाने के लिए कहा। रिश्तेदार के वहां पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला और तेज दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद वह अमर कॉलोनी थाने गए और पुलिस को लेकर आए।

पुलिस के अनुसार कॉलोनी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दंपती को 18 जनवरी को अंतिम बार मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हुए देखा गया था। जांच के लिए पुलिस जनवरी में यहां आने-जाने वालों का सीसीटीवी फुटेज और डाटा जुटा रही है। दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दंपती की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।


पुलिस की छानबीन के मुताबिक, मृतकों के शरीर के पास कई नेफ़थलीन बॉल्स पाए गए है। रिपोर्ट में यह भी कयास लगाए जा रहे है कि क्या आदमी ने खुद ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी ? हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)