नई मारुति ऑल्टो हुई लॉन्च, जानें क्या रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो से बेहतर है नई ऑल्टो

  • Follow Newsd Hindi On  
मारुति सुजुकी ऑल्टो का क्रेज कायम, लगातार 16वें साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी

मारुती की नई गाड़ी ऑल्टो लॉन्च की जा चुकी है। इसका नाम ऑल्टो 800 के बजाय केवल ‘ऑल्टो’ रखा गया है। ऑल्टो 2019 में बीएस 6 पेट्रोल इंजन और कई सेफ्टी फीचर जोड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि इसका मुकाबला रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो से होगा। यहां मारुति ऑल्टो 2019 की तुलना मुकाबले में मौजूदा कारों से की गयी हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस


मारुति सुजुकी ऑल्टो

रेनो क्विड 0.8 लीटर

डैटसन रेडी-गो 0.8 लीटर


इंजन क्षमता

796 सीसी

799 सीसी

799 सीसी

पावर

47.3पीएस @ 6000आरपीएम

54पीएस @ 5678आरपीएम

54पीएस @ 5678आरपीएम

टॉर्क

69एनएम @ 3500आरपीएम

72एनएम @ 4386आरपीएम

72एनएम @ 4836आरपीएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

उत्सर्जन मानक

बीएस 6

बीएस 4

बीएस 4

  • सबसे लंबी: रेनो क्विड
  • सबसे चौड़ी: रेनो क्विड
  • सबसे ऊंची: डैटसन रेडी-गो
  • सबसे लंबा व्हीलबेस: रेनो क्विड
  • सबसे पावरफुल: रेनो क्विड, डैटसन रेडी-गो
  • सबसे ज्यादा टॉर्क: रेनो क्विड, डैटसन रेडी-गो

साइज

मारुति सुजुकी ऑल्टो

रेनो क्विड

डैटसन रेडी-गो

लंबाई

3445 मिलीमीटर

3679 मिलीमीटर

3429 मिलीमीटर

चौड़ाई

1490 मिलीमीटर

1579 मिलीमीटर

1560 मिलीमीटर

ऊंचाई

1475 मिलीमीटर

1478 मिलीमीटर

1541 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2360 मिलीमीटर

2422 मिलीमीटर

2348 मिलीमीटर

इंफोटेनमेंट

ऑल्टो-  इसमें में ऑक्स, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला रेग्यूलर ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसमें टचस्क्रीन नहीं दी गयी है। 2019 मारुति ऑल्टो में आगे की तरफ दो स्पीकर दिए गए हैं, साथ ही स्मार्टफोन डॉक दिया गया है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। इससे आप ऑडियो, नेविगेशन और इनकमिंग कॉल समेत स्मार्टफोन के कई फंक्शन कंट्रोल कर सकते हैं।

रेनो क्विड- इसमें दिया गया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑक्स, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में भी आगे की तरफ दो स्पीकर दिए गए हैं और एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सुविधा भी दी गई है।

डैटसन रेडी- गो में रेग्यूलर ऑडियो सिस्टम लगा है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में दो स्पीकर लगे हैं।

सेफ्टी

सुरक्षा के नज़रिये से तीनों कारों में ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) जैसे फीचर दिए गए हैं। मारुति ऑल्टो में को-पैसेंजर एयरबैग भी दिया गया है। यह फीचर टॉप वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है जबकि नीचे वाले वेरिएंट में इसे ऑप्शनल रखा गया है। ऑल्टो और क्विड दोनों में फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया गया है। रेडी-गो में यह दोनों फीचर नहीं मिलते। ऑल्टो में रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है, जबकि क्विड में रियर व्यू कैमरा लगा है।

कंफर्ट

सभी कारों में पैसेंजर कंफर्ट के लिए पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो और मैनुअल एसी दी गई है।

कीमत

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो

रेनो क्विड

डैटसन रेडी-गो

2.94 लाख से 3.72 लाख रूपए

2.72 लाख से 3.90 लाख रूपए

2.68 लाख से 3.75 लाख रूपए

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)