Android के लिए WhatsApp का नया अपडेट, यूजर्स को मिलेगा लगातार ऑडियो मैसेज चलाने का फीचर

  • Follow Newsd Hindi On  
How to see deleted messages on WhatsApp

व्हाट्सएप (WhatsApp) ने एंड्रॉइड (Android) के लिए नया अपडेट जारी किया है, जिसमें यूजर्स को लगातार ऑडियो मैसेज (Voice Massage) चलाने की सुविधा मिलेगी। इस अपडेट को इसी साल मार्च महीने में एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.86 के लिए शुरू किया गया था। अब यह अपडेट एंड्राइड के लिए  WhatsApp के 2.19.150 वर्जन में एक स्थिर अपडेट के रूप में उपलब्ध है।

इस अपडेट में WhatsApp के यूजर्स किसी के द्वारा भेजे गए वॉइस मैसेज को बिना किसी प्ले बटन पर क्लिक करे सुन पाएंगे। दरअसल, WhatsApp खुद यूजर्स के लिए इन वॉइस मैसेज को प्ले करेगा, जिसके चलते यूजर्स को हर एक मैसेज के प्ले बटन पर क्लिक नहीं करना पड़ेगा। WhatsApp का यह अपडेट लगातार कई वॉयस मैसेज सुनने में आसानी करेगी।


जैसा कि बताया गया है, यह फीचर WhatsApp के एंड्रॉइड वर्जन 2.19.150 के लेटेस्ट स्टेबल अपडेट का हिस्सा है। इस नए अपडेट का फायदा उठाने के लिए WhatsApp यूजर्स को अपने WhatsApp को अपडेट करना पड़ेगा इस अपडेट में CVE-2019-3568 वल्नरेबिलिटी के लिए पैच भी शामिल है।

मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर बेशक लगातार वॉइस मैसेज चलाने की फीचर आ गया है, फिर भी बीटा टेस्टिंग में स्पॉट किए गए कई अन्य फीचर्स हैं जो अभी तक बीटा वर्जन पर नहीं आए हैं। इनमें WhatsApp स्टेटस को फेसबुक स्टोरी में शेयर करने की सुविधा, ऐप में रिवर्स इमेज सर्च, क्यूआर कोड (QR Code) के जरिए शेयर कॉन्टैक्ट आदि शामिल हैं।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे प्रतीक्षित (Anticipated) फीचर्स में डार्क मोड (Dark Mode) है, जिसे WhatsApp नाइट मोड (Night Mode) कह रहा है। Google ने हाल ही में एंड्रॉइड के लिए डार्क मोड की घोषणा की। अन्य ऐप जैसे ट्विटर और यूट्यूब पहले से ही डार्क मोड का फीचर देते हैं, जहां यूजर्स ऐप की सेटिंग्स में जा कर ऐप की पृष्ठभूमि को काला कर सकते हैं। इन सब के अलावा, WhatsApp ने हाल ही में बताया था कि 2020 तक ऐप के स्टेटस टैब में एड का फीचर दिया जाएगा, जो इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए प्राथमिक मुद्रीकरण (monetisation) मोड होगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)