Netflix ने लॉन्च किया सस्ता प्लान, देने होंगे सिर्फ 199 रुपये

  • Follow Newsd Hindi On  
Netflix ने लॉन्च किया सस्ता प्लान, देने होंगे सिर्फ 199 रुपये

मशहूर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) अपने ग्राहकों के लिए सस्ता ऑफर लेकर आया है। कंपनी ग्राहकों के लिए ‘गो मोबाइल’ (Go Mobile) प्लान को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 199 रुपये है।

Netflix के इस नए ऑफर में मोबाइल ग्राहकों को सिर्फ एसडी (Standard Definition) क्वालिटी मिलेगी।  यह प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए है, जिसमें वे इसे सिर्फ एक स्क्रीन में ही इस प्लान को इस्तेमाल कर पाएंगे।  इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने तक होगी। कंपनी का यह गो मोबाइल ऑफर एक स्मार्टफोन्स में ही यूज किया जा सकेगा। इस प्लान को TV में कास्ट नहीं किया जा सकता है।


यह भी पढ़ें: रोमांटिक अंदाज में नजर आईं प्रिया प्रकाश वारियर, लेकिन दोस्त ने कर दिया यह प्रैंक, देखें वीडियो

Netflix काफी समय से भारत के ग्रहकों के लिए सस्ता प्लान लाने की तैयारी कर रहा था। काफी समय से इसकी टेस्टिंग चल रही थी। हालांकि पहले इसकी कीमत 250 रुपये तय की गई थी, लकिन बाद में इसकी कीमत घटा कर 199 रुपये कर दी गई।

इस प्लान को तैयार करते हुए नेटफ्लिक्स ने कहा था कि ‘इससे भारत में बड़ी संख्या में लोगों तक नेटफ्लिक्स को पहुंचाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा हमें ऐसे बाजार में अपने कारोबार के विस्तार में मदद मिलेगी, जहां पे टीवी एआरपीयू 5 डॉलर से भी कम है।’ साथ ही कंपनी का मानना है कि सस्ता प्लान पेश करने से उसे अमेजन डॉट कॉम के प्राइम वीडियो और हॉटस्टार से मुकाबला करने में मदद मिलेगी।


यह भी पढ़ें: यूजीसी ने 23 विश्वविद्यालयों को घोषित किया फर्जी, यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि भारत में नेटफ्लिक्स जनवरी 2016 में लॉन्च हुआ था। अब इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है इसपर स्ट्रीम होने वाली सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) समेत कई सीरीज काफी लोकप्रिय हैं। अभी तक इसके सब्सक्रिप्शन के लिए 500 रुपये, 650 रुपये और 800 रुपये चुकाने पड़ते हैं। अब 199 रूपये वाले जो मोबाइल प्लान भी नेटफ्लिक्स के प्लान में शामिल हो गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)