नगर निगम के खिलाफ आप का पोल खोल अभियान

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के मुताबिक दिल्ली में एमसीडी की पोल खोल मुहिम के तहत 2500 मोहल्ला सभाएं की गईं। इसमें दिल्ली के करीब 2.5 लाख लोगों ने हिस्सा लिया। आप का दावा है कि मोहल्ला सभाओं में आया है कि 90 प्रतिशत जनता एमसीडी से दुखी है।

आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि लगभग 15-20 दिनों पहले हमने दिल्ली में एक अभियान शुरू किया था, जिसके तहत पूरी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर मोहल्ला सभाएं करने का हमारा प्रयोजन रहा। शुक्रवार को हमने पूरी दिल्ली में ढाई हजार मोहल्ला सभाएं पूरी कीं। हमारे कार्यकर्ताओं और दिल्ली के नागरिकों ने डोर टू डोर अभियान किया। इस दौरान लोगों से पूछा गया कि क्या एमसीडी सड़कों की सफाई कर रही है। पाठक के मुताबिक दिल्ली के 99 प्रतिशत लोगों ने माना कि भाजपा शासित एमसीडी दिल्ली को साफ रखने में नाकाम रही है।


आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, लोगों से पूछा गया कि क्या मकान दुकान बनते समय एमसीडी के लोग लेंटर के नाम पर पैसा लेते हैं। मोहल्ला सभाओं में आए अधिकांश लोगों ने बताया कि लेंटर के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं। इन मोहल्ला सभाओं में कई लोगों ने अपनी आपबीती भी सुनाई। इसी तरह भ्रष्टाचार के हर मुद्दे पर चर्चा हुई। सबने माना कि नगर निगम पूरी तरह से फेल है।

–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)