कश्मीरी अलगाववादी महिला नेता आसिया अंद्राबी पर कसा NIA का शिकंजा, संपत्ति अटैच

  • Follow Newsd Hindi On  

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी यानी NIA लगातार अलगाववादी नेताओं पर शिकंजा कसती जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक अब कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के घर को अटैच कर दिया गया है। श्रीनगर में मौजूद इस घर को अब तब तक बेचा नहीं जा सकता है, जब तक एनआई जांच कर रही है। यह कार्रवाई आसिया अंद्राबी के  खिलाफ दर्ज एक मामले में की गई है।

खबरों के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के मामले में कहा कि कोई सर्च नहीं किया गया है। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, आतंकवादी गतिविधि के लिए इस्तेमाल किए गए उसके घर को अटैच किया गया है।


गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी वित्त पोषण के मामले में जांच से पता चला है कि कट्टरपंथी अलगाववादी नेताओं को विदेशों से धन प्राप्त हुआ और उन्होंने इसका इस्तेमाल अपने लिए संपत्ति खरीदने से लेकर अपने बच्चों को विदेशों में शिक्षा देने पर किया।

मीडिया के हवाले से जांच में आसिया अंद्राबी ने स्वीकार किया कि उसे विदेशी स्रोतों से धन और चंदा मिलता रहा है और दुख्तरान ए मिल्लत घाटी में मुस्लिम महिलाओं द्वारा प्रदर्शन का आयोजन करता है। खबरों के अनुसार एनआईए ने आसिया अंद्राबी पर भी टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए हैं। जिसके तहत उन पर जांच चल रही है। अंद्राबी को आतंकी संगठनों का करीबी माना जाता है। आतंकी हाफिज सईद के साथ भी कई बार उनके लिंक जुड़ते हुए देखे गए। आरोप है कि उन्हें हाफिज सईद का आतंकी संगठन फंड मुहैया करवाता है।

बता दें कि एनआईए ने इससे पहले दिल्ली की तिहाड़ सेंट्रल जेल में बंद अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह के बेटे अनीस-उल-इस्लाम से भी आंतकी फंडिंग के मामले में पूछताछ की।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)