नए साल पर Delhi में लगा Night Curfew, 144 धारा भी लागू

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: नए साल (New year)के जश्न को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Delhi) लगाने का ऐलान किया गया है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। District Disaster Management Authority (डीडीएमए) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को देखते हुए नए साल के जश्न को लेकर होने वाली भीड़ के कारण यह आर्डर जारी किया है। इस दौरान पब्लिक प्लेस पर 5 लोगों से ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं हो सकती। नए साल के किसी भी जश्न और सेलिब्रेशन या प्रोग्राम की पब्लिक प्लेस पर इजाजत नहीं होगी। लाइसेंसी प्लेस, पब्लिक प्लेस के दायरे में नही आएंगे।

दिल्ली ही नहीं बल्कि कई राज्यों में नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाई गई है। कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना के मामले कम हैं और वहां पर जिला प्रशासन को यह फैसला लेने का अधिकार दिया गया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) नए साल 2021 (New Year 2021) के जश्न के दौरान लोगों की संख्या और कोविड प्रोटोकाल के पालन पर लगातार नजर बनाकर रखेगी।


मेट्रो की टाइमिंग बदली

नए साल के लिए दिल्ली में मेट्रो की टाइमिंग बदली गई है। रात नौ बजे के बाद राजीव चौक स्टेशन से कोई बाहर नहीं जा सकता है। हालांकि, मेट्रो ट्रेनें नियमित रूप से चलेंगी, लेकिन राजीव चौक स्टेशन पर सिर्फ एंट्री की अनुमति होगी। वहीं, दिल्‍ली डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने राजधानी में नाइट कफर्यू लगा दिया है। ये नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर रात 11 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे और 1 जनवरी रात 11 बजे से 2 जनवरी सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान सार्वजनिक स्‍थल पर 5 से ज्‍यादा लोगों के जुटने की मनाही है। वहीं, कोई नए साल का जश्न या सार्वजनिक स्थानों पर कोई सभा की अनुमति नहीं है।

महाराष्‍ट्र में 5 जनवरी तक रात का कर्फ्यू

महाराष्ट्र सरकार पहले ही नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक रात के कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर चुकी है। यह प्रतिबंध मुंबई में 11 बजे से सुबह 6 बजे तक और राज्य के अन्य सभी प्रमुख शहरों में लगाए जाएंगे। सरकार ने नए साल के जश्न के दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)