निजता मानवाधिकार है : सत्या नडेला

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 2 नवंबर (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने प्रौद्योगिकी कंपनियों से मानवाधिकार के रूप में उपयोगकर्ताओं (यूजर्स) की निजता की रक्षा करने की अपील की। नडेला ने कंपनियों और सरकारों से समाज के सबसे कमजोर वर्ग की रक्षा के लिए एक साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया।

‘द रजिस्ट्रार’ की रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक कार्यक्रम ‘फ्यूचर डिकोडेड’ में नडेला ने यूरोपीय संघ के जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेग्युलेशन (जीडीपीआर) की सराहना की और इसे निजता की सुरक्षा की दिशा में पहला कदम बताया।


नडेला ने कहा, “हम सबको सोचना होगा कि डिजिटलीकरण का इस्तेमाल मानवधिकार के तौर पर निजता की रक्षा के लिए किया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “जीडीपीआर कानून का एक अंग है और हमने जीडीपीआर का अनुपालन करने के लिए कड़ी मेहनत की है।”

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए कंपनियों को नैतिक मानक बनाने की आवश्यकता है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)