नीमच में मोर चोरी पर बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 20 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मोर चोरी के शक में भीड़ ने एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

 इसके साथ ही पुलिस ने चार मरे हुए मोर भी बरामद किए हैं। राज्य में पिछले कुछ दिनों में मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीटने की घटना) के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं राज्य सरकार मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात को कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के लसूरिया आतरी गांव में भीड़ ने मोर की चोरी करने के शक में तीन लोगों को पकड़ा और उनकी पिटाई कर दी। भीड़ ने इतना मारा कि, हीरा लाल (58) की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई।


कुकडेश्वर की थाना प्रभारी अनुराधा ग्रेवाल ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि, आरोपियों के पास से चार मरे हुए मोर बरामद किए गए हैं, वहीं मारपीट करने के मामले के 10 आरोपियों में से नौ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इससे पहले बकरा चोरी करने के मामले में नीमच जिले में ही पिछले दिनों भीड़ ने तीन लोगों को मारा था और उनकी मोटर साइकिल जला दी थी। उस मामले में पुलिस ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इसी तरह राजधानी के नजदीकी थाने मंडीदीप में भीड़ द्वारा दो युवकों को पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ था।

राज्य में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के सवाल पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि, राज्य में मॉब लिचिंग करने वालों के खिलाफ कानून लाया जा रहा है।


राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक राजेंद्र शुक्ल का कहना है कि, राज्य में तबादला उद्योग चल रहा है, जिससे कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और अपराध बढ़ रहे हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)