निमतिता स्टेशन पर विस्फोट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : रेलवे

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली/कोलकाता, 18 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के निमतिता रेलवे स्टेशन पर हुए बम विस्फोट को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और कहा कि कानून-व्यवस्था एक राज्य का विषय है और इसे बनाए रखना राज्य पुलिस की जिम्मेदारी है।

रेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि विस्फोट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना ईस्टर्न रेलवे के मालदा में निमतिता स्टेशन के परिसर में रात 10.20 बजे हुई।


प्रवक्ता ने कहा, भारतीय रेलवे घटना की निंदा करता है। रेलवे द्वारा तुरंत राहत और बचाव के उपाय शुरू किए गए। घायल लोगों को आरपीएफ और अन्य रेलवे अधिकारियों ने निकट के अस्पतालों में पहुंचाया।

उन्होंने कहा, इस पर ध्यान देना चाहिए कि कानून और व्यवस्था एक राज्य का विषय है और राज्य पुलिस पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेदार है। रेलवे प्लेटफार्मो पर कानून और व्यवस्था भी राज्य सरकार के सरकारी रेल पुलिस (जीआरपी) के दायरे में है।

मुर्शिदाबाद जिले के निमतिता रेलवे स्टेशन पर कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा क्रूड बम फेंकने के बाद पश्चिम बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन सहित 25 लोग घायल हो गए। बाद में, घायलों में से 10 को इलाज के लिए कोलकाता के अस्पताल ले जाया गया।


उन्होंने कहा कि यह जगह एसआरपी हावड़ा के अधिकार क्षेत्र में आता है और जीआरपी ने मामला दर्ज किया है।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)