NIOS ODE-2021: 10वीं और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जाने डिटेल्स

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE Main 2021 के अलावा ये हैं 7 अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के अस्थायी शेड्यूल, इस दिन हो सकती है परीक्षा

NIOS ODE-2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (National Institute of Open Schooling) के ऑन डिमांड एग्जामिनेशन (NIOS ODE)-2021 के लिए रजिस्ट्रेशन एक मार्च से शुरू हो रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी एनआईओएस की वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कोर्स के लिए परीक्षा की शुरुआत 15 मार्च से हो रही है।

नोटिफिकेशन के अनुसार सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कोर्स के लिए परीक्षा नोएडा स्थित मुख्यालय में सप्ताह में चार दिन होगी। जबकि दो दिन, बुधवार और गुरुवार को परीक्षा का आयोजन केंद्रीय विद्यालय में होगा। वहीं, तीन दिन रीजनल सेंटरों पर होगा।


ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

– सबसे पहले एनआईओएस की वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।
– होम पेज पर मौजूद NIOS ODE-2021 के लिंक पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा, जिस पर अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें

– परीक्षा फीस की पेमेंट करें।
– फॉर्म सबमिट कर दें।
– आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के साथ प्रिंट आउट भी निकाल लें।

एनआईओएस ने रीजनल डायरेक्टर्स से रीजनल सेंटर की वेबसाइटों पर नोटिफिकेशन अपलोड करने का आग्रह किया है। इसके अलावा एक प्रेस रिलीज भी जारी करके जानकारी दी है। अधिक जानकारी के लिए एनआईओएस कही वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।


परीक्षा का शेड्यूल

-एनआईओएस के नोएडा मुख्यालय में मंगलवार से शुक्रवार तक सप्ताह में चार दिन।
-एनआईओएस के रीजनल सेंटर पर मंलवार से गुरुवार तक सप्ताह में तीन दिन।
-केंद्रीय विद्यालय में बुधवार और गुरुवार को, सप्ताह में दो दिन।

परीक्षा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें

परीक्षा का माध्यम- परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होगा। हालांकि रीजनल मीडियम कैंडिडेट को रीजनल भाषाओं में उत्तर लिखने का विकल्प होगा लेकिन उन्हें प्रश्न पत्र हिंदी या अंग्रेजी में ही मिलेगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)