निर्भया के दोषी पवन की याचिका पर सुनवाई 24 जनवरी तक स्थगित

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्भया दुष्कर्म-हत्या मामले के एक दोषी पवन गुप्ता की याचिका पर सुनवाई गुरुवार को 24 जनवरी तक स्थगित कर दी। मृत्युदंड का सामना कर रहे पवन गुप्ता ने याचिका में कहा है कि वह नाबालिग है।

याचिकाकर्ता के वकील ने न्यायमूर्ति सर्वेश कुमार कैत से कहा कि वह पवन गुप्ता के दावे के समर्थन में अतिरिक्त हलफनामा दाखिल करेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें अतिरिक्त समय चाहिए।


इसके पहले बुधवार को एक सत्र न्यायालय ने पवन के सह-दोषी अक्षय कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई सात जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी थी।

उल्लेखनीय है कि निर्भया के साथ 16 दिसंबर, 2012 की रात पांच पुरुषों और एक नाबालिग ने एक चलती बस में मिलकर क्रूरता के साथ दुष्कर्म किया था। बाद में पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)